झाझा. डीएम अभिलाषा शर्मा व एसपी चंद्रप्रकाश शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. डीएम ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का बीडीओ रविजी से जानकारी ली. डीएम ने पंचायत में चल रहे प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की भी जानकारी ली. मुख्य बाजार के अलावा अन्य जगहों पर अतिक्रमण, बरमसिया पुल की जर्जर स्थिति सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर पहल की जायेगी. इसके अलावे बरमसिया पुल की जर्जर स्थिति पर छठ पूजा में बरमसिया पुल से सटे छठ घाट पर श्रद्धालुओं को होने वाल परेशानियों के बारे में डीएम ने कहा कि पुल का निरीक्षण कर लिया जायेगा. छठपूजा से पहले पुल पर बैरिकेडिंग लगायी जायेगी. एसपी ने सिमुलतला फतेहपुर गांव में शिक्षकों के साथ हुई मारपीट मामले में कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी राजेश कुमार पर कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षक क्षेत्र में भयमुक्त होकर शिक्षण कार्य करें, प्रशासन उनलोगों के साथ है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ का जिलाधिकारी व एसपी ने सोहजाना मोड़ के समीप बुके देकर स्वागत करते हुए उनके साथ सिमुलतला के लिए निकल गये .मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है