13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने से रोकने पर जीएमसीएच कर्मी को मारा चाकू

जीएमसीएच के कर्मी अंकित कुमार पांडेय को चाकू मार जख्मी कर दिया है.

बेतिया. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मरीज को बहला फुसलाकर कर प्राइवेट अस्पताल में ले जाने का विरोध करने पर अपराधियों ने जीएमसीएच के कर्मी अंकित कुमार पांडेय को चाकू मार जख्मी कर दिया है. अंकित के बाएं हाथ के नीचे चाकू लगी है. लोहे के रॉड से भी मारा गया है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है. घटना 22 अक्टूबर की है. मामले में जीएमसीएच के कर्मी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सोनवल दक्षिणपट्टी निवासी अंकित कुमार पांडेय ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अंकित कुमार पांडेय की शिकायत पर अस्पताल रोड निवासी लक्की खान, नूर आलम, खुर्शीद खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अंकित कुमार पांडेय ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वे 21 अक्टूबर की रात जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर थे. इसी दौरान खुर्शीद खान अस्पताल के एक मरीज को बहला फुसलाकर कर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले जाना चाहता था. उन्होंने इसका विरोध किया तो वह जान मारने की धमकी देकर चला गया. अगले दिन रात में जब वें ड्यूटी के लिए अस्पताल आ रहे थे तो ओपीडी के गेट के बाहर लक्की खान, नूर आलम, खुर्शीद खान ने उनकी बाइक रोक लिया. बाइक की चाबी निकालकर सभी गाली गलौज और मारपीट करने लगे. लक्की खान ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया. चाकू बाएं हाथ के कंधे के नीचे लग गया और खून निकलने लगा. इसी बीच खुर्शीद आलम ने लोहे के रॉड से सिर पर प्रहार कर दिया. सभी मिलकर जख्मी कर दिए. आरोपितों ने धमकी दिया कि अगर उनका विरोध करोगे तो अस्पताल में ड्यूटी नहीं करने देंगे. जान से मार देंगे. बाद में लोगों ने इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें