बेतिया . नगर आयुक्त शंभू कुमार के स्थानांतरण के बाद नये नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने योगदान कर लिया है. शुक्रवार की दोपहर वे स्थानांतरित नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. स्थानांतरित नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया. योगदान देने के बाद उन्होंने कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात कर उनके कामों के बारे में जानकारी ली. नवागत नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नगरवासियों की सुविधा के लिए काम करना है. शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. नगर की साफ-सफाई कर सुंदर बनाया जाएगा. लोगों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. नगर के लोगों के सहयोग से इस काम को पूरा करना है. मौके पर नगर निगम के पदाधिकारियों के अलावा तमाम कर्मचारीगण मौजूद रहे.
——————————
योगदान बाद नये नगर आयुक्त ने छठ घाटों का लिया जायजा
योगदान देने के बाद नए नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान नगर निगम के तमाम पदाधिकारी व कर्मी उनके साथ रहे. सबसे पहले नगर आयुक्त ने सागर पोखरा, दुर्गाबाग, संतघाट, हरिवाटिका, उत्तरवारी पोखरा आदि छठ घाट पर गए और वहां की साफ सफाई, पंडाल निर्माण आदि का काम देखा. नगर आयुक्त ने घाटों की बेहतर साफ सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए.
——————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है