20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबके सहयोग से होगा शहर का विकास व सौंदर्यीकरण

स्थानांतरित नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया.

बेतिया . नगर आयुक्त शंभू कुमार के स्थानांतरण के बाद नये नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने योगदान कर लिया है. शुक्रवार की दोपहर वे स्थानांतरित नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. स्थानांतरित नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया. योगदान देने के बाद उन्होंने कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात कर उनके कामों के बारे में जानकारी ली. नवागत नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नगरवासियों की सुविधा के लिए काम करना है. शहर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. नगर की साफ-सफाई कर सुंदर बनाया जाएगा. लोगों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. नगर के लोगों के सहयोग से इस काम को पूरा करना है. मौके पर नगर निगम के पदाधिकारियों के अलावा तमाम कर्मचारीगण मौजूद रहे.

——————————

योगदान बाद नये नगर आयुक्त ने छठ घाटों का लिया जायजा

योगदान देने के बाद नए नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान नगर निगम के तमाम पदाधिकारी व कर्मी उनके साथ रहे. सबसे पहले नगर आयुक्त ने सागर पोखरा, दुर्गाबाग, संतघाट, हरिवाटिका, उत्तरवारी पोखरा आदि छठ घाट पर गए और वहां की साफ सफाई, पंडाल निर्माण आदि का काम देखा. नगर आयुक्त ने घाटों की बेहतर साफ सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए.

——————————-

पार्षद संघ ने पूर्व नगर आयुक्त को दी विदाई व नये का किया स्वागत

नगर निगम के पार्षद संघ ने शुक्रवार को स्थानांतरित नगर आयुक्त शंभू कुमार को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई किया वही नये नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह का स्वागत किया. निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के पदाधिकारी और विभिन्न वार्डों के पार्षद व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे. समूह ने नगर आयुक्त को पुष्प माला पहनकर भावभीनी विदाई दी. पुराने नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि कार्यकाल में पार्षदों का भरपूर सहयोग मिला. अपने कार्यकाल के दौरान नगर के विकास के लिए काफी काम किया है. इसमें सबों ने साथ दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में आना-जाना लगा रहता है. करीब सवा दो साल की अवधि में नगरवासियों से जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा याद रहेगा. मौके पर पार्षद संघ के अध्यक्ष मो. इनामुल हक उर्फ ऐनाम, सचिव कुणाल राज सर्राफ, उपाध्यक्ष नवनीत कुमार, इंजीनियर सहमत अली, मुन्ना राय, नंदलाल गुप्ता, राजकिशोर महतो, कृष्णा शर्मा, राजकुमार, कार्यकारिणी सदस्य जुबैर आलम उर्फ जावेद, मदन प्रसाद गुप्ता, अमर यादव, शैलेश कुमार, पूर्व उप चेयरमैन कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, केशव राज, विनय कुमार बागी, पप्पू पेजर, इंद्रजीत यादव, सरफराज उर्फ चुन्नु, अभिषेक पांडेय समेत दर्जनों पार्षद मौजूद रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें