15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पिरिट माफिया समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

रक्सौल में ट्रांसपोर्ट के जरिए स्पिरिट के कारोबार का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसके पूरे नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है.

मोतिहारी . रक्सौल में ट्रांसपोर्ट के जरिए स्पिरिट के कारोबार का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसके पूरे नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है. बैकवार्ड व फॉरवार्ड लिंकेज की जांच को लेकर गठित एसआईटी ने चम्पारण के स्पिरिट माफिया मूरत कुमार उर्फ मूरत साह को गिरफ्तार कर लिया. वह तुरकौलिया के सेमरा गांव का रहने वाला है.उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बेतिया में छापेमारी कर उसके दो सहयोगियों को भी धर दबोचा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मूरत की निशानदेही पर बेतिया के मझौलिया में छापेमारी कर उसके सहयोगी करमावा गोड़ापुर टोला के छबिला कुमार व रंगीला कुमार को गिरफ्तार किया गया. छबिला व रंगीला दोनों सगे भाई है. उन्होंने बताया कि मूरत ने स्पिरिट के धंधे से अकूत सम्पत्ति अर्जित की है. एसआईटी को उसकी सम्पत्ति का आकलन कर जब्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. तीनों के बैंक एकाउंट भी खंगाले जा रहे है. उन्होंने बताया कि मूरत पर शराब तस्करी के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है. तुरकौलिया थाने में उसपर कांड संख्या 168-17, 50-19, 376-20 व 335-20 दर्ज है, जिसमें वह जेल भी जा चुका है. रक्सौल ट्रांसपोर्ट से स्पिरिट बरामदगी में भी उसका नाम आया है. उन्होंने बताया कि जिले भर में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिदिन शराब के साथ तस्कर भी पकड़े जा रहे है. जिले में जितने भी केमिकल ट्रांसपोर्ट के गोदाम है, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. इस गोरख धंधे में कुछ व्यवसायी भी शामिल है, जो अपने व्यवसाय के आड़ में स्पिरिट का धंधा कर रहे है. उनको भी चिन्हिंत किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें