Madhubani News. कलुआही. प्रखंड के लोहा पंचायत के बतहूनाथ महादेव स्थान मंदिर के परिसर में पंचायत द्वारा की गई योजनाओं में अनियमितता की जांच बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग पटना संयुक्त सचिव किशोर कुमार एवं उनकी टीम ने किया. जांच में संयुक्त सचिव ने कई प्रकार की अनियमितता पायी. संयुक्त सचिव किशोर कुमार ने बताया कि बतहूनाथ महादेव स्थान में पूर्व से एक सामुदायिक भवन बना था. जिसका जीर्णोद्धार कर रंग रोगन किया गया. उसके अंदर टाइल्स लगाया गया. जिसमें करीब 15 लाख की राशि इस योजना में खर्च की गई है. उसी स्थान परिसर में करीब 20 लाख की योजना पीसीसी ढलाई एवं पेयजल के लिए नल लगाया गया है. संयुक्त सचिव ने बताया कि एक ही जगह एक ही योजना से करीब 37 लाख राशि खर्च कर दी गई है. जो प्रथम दृष्टया अवैध एवं बिहार सरकार के नियमावली के विरुद्ध है. संयुक्त सचिव ने ग्रामीणों के समक्ष कहा की सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार में 15 लाख खर्च कर देना यह आश्चर्यजनक है. उन्होंने बताया कि योजना के किसी भी बोर्ड पर किस मद्द से योजना की गई एवं प्राक्कलन राशि और योजना की तिथि अंकित नही है. उन्होंने इस योजना के जेई को भी फटकार लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी राशि एक ही जगह खर्च कर दी गई है. जो जेई एवं मुखिया द्वारा घोर अनियमितता को दर्शाता है. विभिन्न योजनाओं में अनियमितता की जांच के लिए बीडीओ सहित कई वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया था. बीडीओ ने इस योजना की जांच कर डीएम मधुबनी अरविंद कुमार को जांच प्रतिवेदन सौंपा था. डीएम ने रिपोर्ट को बिहार सरकार पटना को भेज दिया गया. इसके बाद पंचायत राज विभाग पटना के संयुक्त सचिव किशोर कुमार एवं उनकी टीम ने आकर इस योजना से संबंधित सभी फाइलों को खंगाला एवं स्थल निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है