मोतिहारी . पूर्वी चम्पारण के चार प्रखंड के करीब 89 महिलाओ से एक बदमाश ने लगभग नौ लाख रूपये ठग लिया. उसने गांव-गांव में घूम लोन दिलवाने के झांसा देकर महिलाओं का पहले फिनो बैंक का मर्चेंट आइडी बनाया, उसके बाद महिलाओं से दस-दस हजार रूपये वसूल लिया. शक होने पर महिलाओं ने उसकी खोजबीन शुरू तो कार्यालय में ताला लगा व मोबाइल बंद कर बदमाश फरार हो गया.शुक्रवार को दर्जन भर महिलाएं शिकायत करने मुफस्सिल थाना पहुंची. महिलाओं ने बताया कि बदमाश ने पताही बेला गांव के 40,गोढवा अगरवा के 20, पताही बाराशंकर के 14, पकड़ीदयाल के दस व कोटवा पट्टी जसौली के पांच महिलाओं से लगभग नौ लाख रूपये की ठगी की है. उसने अपना कार्यालय पचपकड़ी हनुमान मंदिर के पास खोला था. शुक्रवार को महिलाएं उसके कार्यालय में पहुंची तो ताला बंद था. उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ था. जबकि उसने शुक्रवार को घर-घर आकर पैसा वापस करने का वादा किया था. ठगी की शिकार रिंकी कुमारी ने बताया कि वह आठ-दस महिलाओं के साथ अपने दरवाजे पर बैठी थी. इस बीच संदीप कुमार नामक व्यक्ति ने दरवाजे पर पहुंच लोन दिलवाने का झांसा दिया. उसने फिनो बैंक का मर्चेंट आईडी बनाया. आईडी से खाता खोल लेनदेन कराया. उसके बाद पैसा लेकर फरार हो गया. उसने बदमाश संदीप का मोबाइल नम्बर व गाड़ी नम्बर भी पुलिस को दिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है