कुटुंबा. पीछे दो और आगे एक बैग के साथ बाइक से गुजर रहा यह शख्स किसी कंपनी का न तो कर्मचारी है और न मनिहारी का काम करता है, बल्कि यह अवैध व नशीले पदार्थों का धंधेबाज है. इसके पीछे और आगे बंधे बैग से पुलिस ने 30 किलो गांजा बरामद किया है. वैसे इस शख्स की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के साड़ी गांव निवासी अरूंणजय मेहता के रूप में हुई है. अरुणंजय उड़ीसा से बाइक पर सवार होकर झारखंड बॉर्डर एरिया में प्रवेश करने वाला था. वह पीठ पर दो बैग पीछे बाधे हुआ था, जबकि एक बैग आगे लटकाए हुए था. सिमडेगा जिले के बांसजोर ओपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान उस वक्त बॉर्डर पर तैनात थे. इसी क्रम में इंस्पेक्टर ने बाइक रोककर उसकी जांच की तो उसके बैग से 30 किलो गांजा बरामद हुआ. अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया है कि उसे डाल्टेनगंज तक गांजा पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. ऐसे पुलिस का मानना है कि धंधेबाज ग्रामीण क्षेत्र में घुम-घुम कर गाजा की होम डिलिवरी करता होगा. इसके एवज में डाल्टेनगंज के राजू ने 5000 रुपये बतौर किराया के रूप में भुगतान करने को कहा था. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है