दाउदनगर. दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टी के समीप आधी रात में एक ट्रक और टेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर होने के बाद शुक्रवार को दिन भर आवागमन प्रभावित रहा. सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. लंबी दूरी तक जाम का नजारा दिखा. पत्थरकट्टी में एक ट्रक और टेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गये. हालांकि, पुलिस द्वारा दो के घायल होने की पुष्टि की जा रही है. सड़क दुर्घटना में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर निवासी धीरेंद्र राय, छपरा के नगवां निवासी बलिराम साव व छपरा के ही सरीसहार निवासी अवधेश कुमार घायल हो गये. पुलिस ने तीनों घायलों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने दो को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया, जबकि एक घायल का इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया गया. इधर, घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया. पुलिस सूत्रों से पता चला कि ट्रक पर सरिया और टेलर पर गिट्टी लदा था. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के लिए हाइड्रा भेजा गया था, लेकिन दोनों वाहन संवाद भेजे जाने तक सड़क से हटाये नहीं गये थे. लदे सामान को अनलोड करने के बाद ही वाहन सड़क से हटने की स्थिति में है. थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि दोनों वाहनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है