गोपालगंज. त्योहारी सीजन में अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं, तो सावधान होने की जरूरत है. जरा-सी चूक आपको भारी पड़ सकती है. इसलिए मोबाइल फोन या इ-मेल पर आने वाले ऑफर के लिंक की पड़ताल करने के बाद ही उसे खोलें. इसके लिए गोपालगंज साइबर पुलिस ने लोगों को सतर्क करना शुरू कर दिया है. दरअसल, धनतेरस, दीपावली और छठ पर सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर की भरमार है. इसी मौके का फायदा उठाकर साइबर ठग लाखों की ठगी कर सकते हैं. पुलिस के मुताबिक त्योहारी सीजन में इन ऑफरों के बहाने फर्जी लिंक भी सोशल मीडिया पर हो सकते हैं. इन पर क्लिक करने से आपका खाता खाली हो सकता है. इसलिए भारी डिस्काउंट, नो इएमआइ, सस्ते दाम पर होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग और ऑनलाइन सामान की खरीद के बहाने साइबर फ्रॉड आपको झांसे में ले सकते हैं. इसके प्रति सजग होने की जरूरत है. आपको झांसे में ले रहे अपराधी साइबर एक्सपर्ट अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि त्योहारों के समय सोशल साइटों पर साइबर ठग बेहद सक्रिय हैं. ऐसे में किसी भी अनजान मेसेज, लिंक, फोटो, वीडियो आदि को क्लिक करने से बचें. अपने झांसे में लेकर पल भर में राशि उड़ा ले रहे हैं. इस संबंध में मीरगंज के कमलेश प्रसाद ने बताया कि ऑनलाइन मशीन की खरीदारी के लिए सोशल मीडिया पर ऑफर देखा था. इसके बाद लिंक पर क्लिक किया. बाद में खाते से 20 हजार रुपये की राशि कट गयी. दोबारा लिंक भेजकर भी ठगी का प्रयास किया गया. अब साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं विजयीपुर के अमरेश कुमार ने बताया कि उसने ऑफर पर आईफोन खरीदने के लिए एक लिंक खोला, तो खाते से 60 हजार रुपये की रकम उड़ा दी गयी. उसने साइट पर पड़े नंबरों पर कॉल करने का प्रयास किया, तो सभी नंबर भी बंद मिले. हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कर करायी है. पुलिस ने कहा, फोन पर कोई जानकारी साझा नहीं करें साइबर थाने के इंचार्ज व डीएसपी अवंतिका कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन में लोगों को खुद ही ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है. साइबर सेल के माध्यम से लोगों को लगातार बताया जा रहा है कि फोन पर कोई जानकारी साझा नहीं करें और न ही किसी लिंक के झांसे में आकर क्लिक करें. नहीं तो ठगी का शिकार हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है