ठाकुरगंगटी. विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के द्वारा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के अगुवाई में फ्लैग मार्च अभियान निकाला गया. शुक्रवार को ठाकुरगंगटी थाना परिसर से होते हुए रुजी, भतखोरिया, बस्ता, आशा खापड़, बनियाडीह, पंजराडीह, नावाडीह, चजोरा, समदा गांव तक पैदल मार्च निकालकर आम मतदाताओं को जागरूक किया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया फ्लैग मार्च के द्वारा आमलोगों तक संदेश पहुंचाने का काम किया जा रहा. ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान करें. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. आप स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें .किसी के बहकावे में या फिर भयभीत होकर या पैसे की लालच में आकर ऐसा काम नहीं करें. कहा कि आमलोगों को वोट देने के लिए डर हटाने का काम किया जा रहा है. बताया कि किसी भी परेशानी होने पर इसकी सूचना पुलिस फोर्स को देने को कहा गया है. आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है