पथरगामा. पथरगामा-महागामा मुख्य मार्ग स्थित तेलनी मोड़ के पास गुरुवार की रात बाइक दुर्घटना में घाट पथरगामा निवासी युवक की मौत हो गयी. पहचान मंटू दर्वे के 21 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार दर्वे के रूप में की गयी. युवक का शव सड़क किनारे लावारिस स्थिति में पड़ा था. घटना में चेहरा बुरी तरह जख्मी था. सूचना मिलने के बाद पथरगामा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. बताया जा रहा है कि वह बाइक से महागामा जा रहा था. तभी सड़क दुर्घटना का शिकार बन गया. युवक स्वयं बाइक दुर्घटना का शिकार बना या फिर किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगा. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव का कहना है कि प्रथमदृष्टया में युवक की मौत बाइक से ही गिर कर होना प्रतीत होता है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर लोगों में अलग-अलग चर्चा हो रही है. कई लोगों द्वारा ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात हाइवा ने धक्का मार दिया होगा. क्योंकि जिस तरह चेहरा पर जख्म है. इससे वाहन से धक्का लगने का कयास लगाया जा रहा है. दो दिनों में सड़क हादसों में तीन की मौत गोड्डा. वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लगने के कारण आये दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. दो दिनो में तीन की मौत हो चुकी है. बुधवार की देर शाम ही मेहरमा के बलबड्डा थाना क्षेत्र में दो युवकों की रोड एक्सीडेंट में जान चली गयी थी. दूसरे ही दिन फिर पथरगामा में इस प्रकार की घटना हुई. इसके पहले पोड़ैयाहाट में आदिवासी युवक सुनील मरांडी भी रोड एक्सीडेंट में जान गंवा चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है