सुलतानगंज.
थाना क्षेत्र के दिलगौरी के समीप बिंद टोला में मद्य निषेध विभाग की टीम ने शुक्रवार की शाम छापेमारी की. ग्रामीणों का कहना है कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने कई घरों में घुस कर जांच शराब की जांच की. लोग बार-बार शराब नहीं होने की बात कह रहे थे लेकिन विभाग छापेमारी जारी रखी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और विभागीय पुलिस से नोक-झोंक हो गयी. छापामारी टीम के सदस्य एक बीमार महिला की पिटाई कर दी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों को उग्र होते देख मद्य निषेध की टीम वापस लौट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शराब की छापेमारी करने का एक बहाना बना कर पुलिस सभी के घरों में जबरन घुस जाती है और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करती है.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मद्य निषेध की टीम बेवजह परेशान कर रही
महिलाओं ने बताया कि विरोध करने पर पुलिस ने पिटाई की. जबकि, शराब मिली भी नहीं. महिलाओं का कहना था कि हमलोग शांतिपूर्वक जीवन-यापन करते हैं लेकिन मद्य निषेध विभाग के कर्मी बेवजह दारू बेचने की बात कह प्रताड़ित करते हैं. सूत्रों के मुताबिक छापामारी टीम के जाने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण सड़क पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा किये. इधर, सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि थाना को इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कोई दूसरी एजेंसी आकर छापामारी करती है, तो संबंधित सेक्टर पदाधिकारी व गश्ती पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है