सुलतानगंज.
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 दुधैला में वैष्णवी काली मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. काली पूजा के सफल आयोजन को लेकर काली मंदिर परिसर में शुक्रवार को बैठक की गयी. बैठक में पूजा समिति सदस्यों के अलावा ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में शांतिपूर्ण पूजा संपन्न करने को लेकर कई बिंदु पर विचार-विमर्श कर कई निर्णय लिये गये. पूजा समिति के मीडिया प्रभारी बिपिन कुमार मंडल ने बताया कि मां काली की प्रतिमा दीपावली की मध्य रात्रि में स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी.छठ घाटों पर युद्ध स्तर पर हो रहा काम
सुलतानगंज.
महापर्व छठ को लेकर घाटों की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है. अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर जेसीबी द्वारा समतलीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि छठ घाट पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष रूप से चिह्नित छठ घाटों पर कार्य किया जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर नप क्षेत्र के पांच घाटों को चिह्नित किया गया है. जहां सभी व्यवस्थाएं होंगी. कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि छठ घाट को तैयार करने के लिए कर्मी को निर्देशित किया गया है. बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर घाट पर लगाये गये बिजली तार को लेकर निरीक्षण कर जायजा लिया जायेगा. घाट पर कोई परेशानी न हो, इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी.लिम्फैटिक फाइलेरिया से प्रभावित मरीजों का भी बनेगा यूडीआइडी कार्ड
सुलतानगंज.
प्रखंड में 28 से 30 तक दिव्यांगजन प्रमाण पत्र के निर्माण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिम्फैटिक फाइलेरिया से प्रभावित 356 मरीजों की सूची उपलब्ध करायी गयी है. पंचायत सचिव, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, टोला सेवक को प्रचार-प्रसार के लिए लगाया गया है. मरीज को भी शिविर में आने के लिए प्रेरित किया जाना है.कृषि इनपुट आवेदन के सत्यापन का 40 फीसदी कार्य शेष
शाहकुंड.
शाहकुंड के बेलथू मकंदपुर पैरडोमिनायामाल, खुलनी, खैरा और दरियापुर पंचायत में किसानों के कृषि इनपुट सत्यापन का कार्य धीमी गति से जारी है. इस कारण किसानों के बीच उहापोह की स्थिति है. किसानों को कृषि इनपुट सत्यापन की जानकारी नहीं मिल पाने से लोग खासे परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि बता कर आवेदन को जान बूझकर रद्द किया जा रहा है. वहीं, बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने कृषि इनपुट आवेदन के शत-प्रतिशत सत्यापन को लेकर सहयोग में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 फीसदी आवेदन सत्यापन का कार्य नहीं हो पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है