Samastipur News: Students gain practical knowledge by going to the field: Dr. Tiwari: पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तृतीय दीक्षारंभ समारोह के अवसर पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में 40 नये बच्चों ने प्रक्षेत्र भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान सुमित कुमार सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ पौधा संरक्षण के द्वारा एग्री ड्रोन के संचालन के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई. उससे होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदे के बारे में बताया गया. डॉ. धीरू कुमार ने विभिन्न प्रकार के फल वाले पौधों के प्रोपेगेशन तकनीक की जानकारी एवं बागवानी प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी. इसके साथ ही साथ सब्जियों में किस प्रकार नर्सरी तैयार की जाती है तथा विभिन्न प्रकार के सब्जियों की नर्सरी की पहचान कर कर सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया. ई. विनिता कश्यप ने विद्यार्थियों को कृषि में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के मशीनों की जानकारी तथा उसके संचालन की जानकारी उपलब्ध कराई तथा अभी रवि सीजन में उपयोग होने वाले विभिन्न मशीनों के प्रयोग की जानकारी दी. वर्षा कुमारी के द्वारा केला रेशा उत्कर्षण तथा उसका विभिन्न प्रकार के प्रयोग तथा मडुवा में विभिन्न वैल्यू के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों का कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह केंद्र प्रधान डॉ. आरके तिवारी ने स्वागत किया एवं कृषि क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के रोजगार तथा भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी. डॉ. तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि कृषि के क्षेत्र में अगर आप खेत में जाकर विभिन्न प्रकार की प्रायोगिक जानकारी लेते हैं तो वह आपके पठन-पाठन में पूरा सहयोग प्रदान करता है तथा आपको विभिन्न प्रकार के कृषि कार्यों के बारे में जानकारी लेने में सपोर्ट देता है. कार्यक्रम के दौरान पुरुषोत्तम पांडेय निशा रानी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है