Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ अब थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन बिहार में इसका असर दिवाली यानी 31 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. 28 अक्टूबर तक राज्य के बांका, कैमूर समेत दक्षिण-पूर्वी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होगी. शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है.
तूफान के असर से शुक्रवार को भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर के एक-दो स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश भागलपुर में 11 एमएम दर्ज की गई. वहीं, कटिहार में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जिससे राज्य के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
इन जिलों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के 19 जिलों में बादल छाए रहेंगे. इन जिलों में नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज आदि शामिल हैं. यहां 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
Also Read: पशुपति पारस को 7 दिन के अंदर पार्टी कार्यालय करना होगा खाली, नहीं तो भवन निर्माण विभाग उठाएगा यह कदम
राजधानी पटना में शनिवार को भी दिखेगा दाना का असर
चक्रवाती तूफान ‘डाना‘ का असर शनिवार को भी पटना और आसपास के क्षेत्रों में भी आंशिक रूप से रहेगा. इन दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर मामूली बूंदाबांदी हो सकती है. शनिवार के बाद मौसम एक बार फिर से सामान्य हो जाएगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम सामान्य होने के बाद दिन में थोड़ी गर्मी बढ़ेगी और सुबह-शाम हल्की शीत का असर देखने को मिल सकता है.
पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसाम
वहीं, शुक्रवार को चक्रवाती तूफान का असर पटना और आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला. पूरे दिन बादल छाये रहने और ठंडी हवाओं के कारण शहर के अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी. अधिकतम पारा 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा. तूफान के असर से तापमान कम होने से लोगों को पूरे दिन हल्की ठंडक का एहसास होता रहा. वहीं, देर शाम को साढ़े पांच बजे के करीब कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे ठंडक थोड़ी और बढ़ गयी.
ये वीडियो भी देखें