14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेला में पहुंची 14 कंपनियां, 520 युवाओं ने कराया पंजीयन

रोजगार मेला में पहुंची 14 कंपनियां, 520 युवाओं ने कराया पंजीयन

जीविका ने नारायणपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में लगाया रोजगार सह मार्गदर्शन मेला

नारायणपुर.

ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जीविका की प्रखंड इकाई ने बस स्टैंड चौक के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर नारायणपुर में शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगाया. जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर बीडीओ खुशबू कुमारी, आरसेटी के डायरेक्टर आनंद कुमार सिंह, जीविका बीपीएम बीएन विहंगम आदि ने किया. जाॅब मैनेजर मुमताज रहमानी ने बताया कि नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, आरसेटी, अवसर, हिन्दुस्तान ऑटो, हाॅप केयर, इन्फोवाॅली प्राइवेट लिमिटेड, ईफोस, सीडेक इंडिया, एलआइसी, एडु स्पार्क सहित 14 कंपनी ने कैंप में काउंटर लगाकर योग्य अभ्यार्थियों से आवेदन प्राप्त किया. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 520 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया. रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 14 कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये.

युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध करा रही जीविका : बीपीएम

इस दौरान बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका द्वारा प्रत्येक वर्ष रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान बीडीओ खुशबू कुमारी ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं में काफी जागरूकता व सक्षमता आयी है. बीपीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जीविका ने सराहनीय कार्य किया है. जीविकोपार्जन प्रबंधक शाकिर हुसैन ने कहा कि जीविका ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही है.

महिलाओं की आय बढ़ाने में जीविका प्रयासरत

इस अवसर पर जीविका के संचार प्रबंधक विकास कुमार राव ने कहा कि जीविका से जुड़े परिवारों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं. मौके पर सविता देवी, बबीता देवी, उमेश कुमार दास, नीतीश कुमार, प्रसन्ना झा, गौरव यादव, रिक्की कुमारी, श्वेता कुमारी, मुन्नी देवी, सुमन आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें