मेरू प्रोजेक्ट के लिए राज्यस्तर से भेजा प्रस्तावचयनित हो जाने पर मिलेंगे 100 करोड़ रुपये
उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने किया सत्यापनबची राशि को खर्च करने या लौटाने का निर्देशमुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में इनोवेशन व प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेंट्रलाइज्ड इंस्ट्रूमेंटल सेंटर बनेगा. इसपर करीब 90 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. छठ से पहले इ-टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसका डीपीआर पहले ही तैयार हो चुका है. विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में यह इंस्ट्रूमेंटल सेंटर स्थापित किया जाना है. शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग की टीम विवि पहुंची. टीम ने यहां रूसा के प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्य व प्रस्तावित कार्यों के स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मेरू प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित स्थल को भी टीम ने देखा. कहा गया कि रूसी की ओर से भवन निर्माण, भवनों की मरम्मत व उपकरणाें की खरीदारी के लिए जो राशि दी गयी है, उसे समय से संबंधित कार्यों पर खर्च करें. अन्यथा उस राशि को लौटा दें. रूसा के तहत जो कार्य होने हैं, उसके लिए प्रक्रिया शुरू करने को कहा. विवि की ओर से टीम को बताया गया कि सभी प्राेजेक्ट के लिए डीपीआर बनकर तैयार है. शीघ्र ही इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. टीम में उच्च शिक्षा विभाग से आये पदाधिकारियों के साथ ही विवि की कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा, विकास पदाधिकारी डॉ रमेश विश्वकर्मा, सीसीडीसी डॉ मधु सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.एक नया छात्रावास समेत तीन भवनों का होगा निर्माण :
मेरू प्रोजेक्ट के तहत विवि ने तीन नये भवनों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा है. इसमें एक पुरुष छात्रावास का निर्माण किया जायेगा.साथ ही पीजी थ्री के सामने एक खेल के मैदान को विकसित किया जायेगा. इसके साथ ही लैंग्वेज लैब, सेंटर फॉर क्लाइमेट साइंसेज एंड गवर्नमेंट व बाबा साहब सेंटर फॉर पब्लिक प्रैक्टिस जैसे विभाग खोले जाने की योजना है. मेरू प्रोजेक्ट के लिए विवि की ओर से भेजे गये प्रस्ताव को प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में सबसे बेहतर बताया गया है. साथ ही राज्य स्तर से इसकी अनुशंसा भी की गयी है. इसी के तहत उच्च शिक्षा विभाग की टीम विवि में स्थल के निरीक्षण के लिए पहुंची थी.साथ ही रूसा की राशि से हुए कार्यों को भी टीम ने देखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है