नारायणपुर से भेजा गया इंजन, ढोली से खुलने के बाद इंजन में आयी अचानक खराबी
मुजफ्फरपुर.
13019 हावड़ा – काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर सुबह के समय सिलौत-नारायणपुर के बीच फेल हो गया. ढोली से सुबह के 9.46 बजे खुलने के बाद ही इंजन में अचानक खराबी आ गयी. इस वजह से दो घंटे तक गाड़ी रुकी रही. वहीं अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेनें भी फंस गयी. इंजन खराब होने की सूचना सोनपुर, समस्तीपुर रेलमंडल के कंट्रोल को दी गयी. उसके बाद नारायणपुर अनंत से इंजन को भेजा गया. हालांकि इन सब प्रक्रियाओं के बीच करीब दो घंटे का समय लगा. ऐसे में बाघ एक्सप्रेस के पीछे से आ रही, गाड़ी संख्या-12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ढोली स्टेशन पर रोकना पड़ा. दरभंगा से दिल्ली जाने वाली यह ट्रेन भी करीब एक घंटे लेट हो गयी. बाघ एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट लेट दोपहर 12.10 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची. इसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गाड़ी का इंतजार कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई गाड़ियों के विलंब होने पर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी. लगातार यात्री पूछताछ केंद्र पर पहुंच कर ट्रेन के संदर्भ में जानकारी हासिल कर रहे थे. दूसरी ओर बाघ एक्सप्रेस में कई अभिभावकों ने बच्चे के लिये दूध की डिमांड की. जिन्हें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उपलब्ध कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है