मुजफ्फरपुर.
जिले की रहने वाली रेणु पासवान का नाम अंतरिक्ष में जाएगा. नासा की ओर से रेणु का नाम मेटल पर लिखकर अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. रेणु को नारा की ओर से ईमेल कर यह जानकारी दी गयी है. रेणु ने बताया कि नासा ने पिछले ही वर्ष यह एडवेंचरस कैंपेन लॉन्च किया था. इसमें जूपिटर के एक मून यूरोपा पर साइंटिफिक चीजों के अध्ययन के लिए सेटेलाइट भेजा जाएगा. यह सेटेलाइट 2030 में यूरोपा तक पहुंचेगा. इस एडवेंचरस मिशन में नासा ने दुनिया भर से करीब एक लाख लाेगों का नाम मेटल इंक्रीप्टेड फैब्रिक पर लिखी जाएगी. एक यूएस के पोएम और इन लोगों के नाम को एक बोतल में बंद कर सेटेलाइट के साथ भेजा जाएगा. जब सेटेलाइट वहां पहुंचेगा तो जूपिटर के ऑरबिट में उसे छोड़ दिया जाएगा. यह एक एडवेंचरस मिशन होगा. रेणु ने बताया कि वे रिसर्च करती रहती हैं. नासा से उन्हें इस मिशन की पिछले ही वर्ष मिली थी. उन्होंने पिछले ही वर्ष अपना नाम भेजा था. उन्हें इसी माह इमेल के माध्यम से यह जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है