21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाना से जिले में नहीं हुआ कोई नुकसान आज से स्थिति सामान्य होने का अनुमान

जिले में सभी आठ प्रखंड कार्यालयों, दो महकमा शासक कार्यालयों, दो नगर निगम कार्यालयों और जिला कार्यालय में दिन-रात कंट्रोल रूम खुले हुए हैं और हर कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं.

आसनसोल. चक्रवाती तूफान डाना से पश्चिम बर्दवान जिले को राहत मिली है. जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने कहा कि शुक्रवार को डाना का प्रभाव सबसे ज्यादा रहने की संभावना जताई गयी थी, इस दिन इस चक्रवाती तूफान से जिले में कहीं भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से स्थिति सामान्य हो जायेगी. जिले में सभी आठ प्रखंड कार्यालयों, दो महकमा शासक कार्यालयों, दो नगर निगम कार्यालयों और जिला कार्यालय में दिन-रात कंट्रोल रूम खुले हुए हैं और हर कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं. किसी भी इलाके से किसी प्रकार की नुकसान होने, घर गिरने, पेड़ गिरने, बिजली का तार टूटने की कोई खबर नहीं मिली है. प्रकाशन हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. शनिवार को भी कंट्रोल रूम करेगा काम : गौरतलब है कि डाना को लेकर पिछले सात दिनों से राज्य और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर चल रहा था. विभिन्न जिलों को हाई अलर्ट मोड में रखा गया था. डाना से जिस तबाही की आशंका थी वैसा नहीं हुआ. चक्रवात पश्चिम बंगाल में काफी कमजोर रहा. जिससे सभी को राहत मिली है. थोड़ी सी बारिश से ही पश्चिम बर्दवान जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बन जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए डाना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां की थीं. लेकिन जिले के लिए भी राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश भी तेज नहीं थी. आंधी भी नहीं चली, जिससे सभी को राहत मिली है. शनिवार से स्थिति सामान्य होने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें