21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों से करोड़ों की ठगी करने वाला अरेस्ट, सात दिनों की रिमांड

ऑफलाइन ठगी के धंधे का नटवरलाल कहे जानेवाला दुर्गापुर ए-जोन, धोबीघाट इलाके के निवासी कमल बनिक को एडीपीसी साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.

सालाना 96 फीसदी मुनाफा देने का प्रलोभन देकर फंसाता था लोगों को, लालच में फंसकर लोग करते थे निवेश

आसनसोल. नियमित रूप ऑनलाइन ठगी के साथ-साथ ऑफलाइन ठगी का धंधा भी शिल्पांचल में काफी जोरो से चलने का खुलासा हुआ है. ऑफलाइन ठगी के धंधे का नटवरलाल कहे जानेवाला दुर्गापुर ए-जोन, धोबीघाट इलाके के निवासी कमल बनिक को एडीपीसी साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को उसे आसनसोल अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर उसे सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया. आरोपी और उसके दो सहयोगियों कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा इलाके के निवासी रोहित मोदी और अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा, शंकरपुर इलाके के निवासी मोहम्मद नौशाद के खिलाफ दुर्गापुर ए-जोन कमलपुर इलाके के निवासी व पीड़ित अनिल हाजरा की शिकायत पर तीनों के खिलाफ साइबर क्राइम थाना आसनसोल में कांड संख्या 89/24 में आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी के तहत मामला दर्ज हुआ है. शिकायत मिलते ही आरोपी कमल बनिक को गिरफ्तार कर लिया गया. क्या है पूरा मामला : अनिल हाजरा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त तीनों आरोपी, उनसे गत वर्ष जनवरी में मुलाकात की. कमल बनिक ने उनसे विभिन्न परियोजनाओं में निवेश के जरिये उधार के रूप में कुछ पैसे मांगे और रिटर्न के रूप में अच्छा मुनाफा देने का आश्वासन दिया. विश्वास में आकर 21 जनवरी 2023 से तीन अगस्त 2023 के बीच उन्होंने आरोपियों को अपने बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपये दिये. श्री हाजरा का आरोप है कमल ने उन्हें एक भी किश्त के पैसे का भुगतान नहीं किया और हाल के दिनों में उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया और उनसे सारे संबंध तोड़ दिये. उक्त तीनों आरोपियों पर उन्होंने पैसे ठगी का आरोप लगाया.

उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि इनलोगों ने सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि सैकड़ो के साथ ठगी की है. जिसमें जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर कॉलोनी के निवासी किशोर कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू, सिटी सेंटर, दुर्गापुर इलाके के निवासी त्रिदिव तंतुबाई, दुर्गापुर ए-जोन धोबीघाट इलाके के निवासी विजय शंकर, गोपालगंज (बिहार) दहीभट्ठा इलाके के निवासी कुंदन सिंह की बेटी रूपा कुमारी आदि सैकड़ों लोगों को प्रलोभन देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है. इन लोगों ने कोर्ट पेपर पर मुनाफे के साथ पैसा वापस देने का समझौता करके उन्हें लूटा है और अभी भी लूट रहे हैं.

आरकेआर नाम से एक कंपनी बनाकर कई एजेंटों को नियुक्त करके पैसा कलेक्शन किया जा रहा है. फाइनल पेमेंट के दौरान वे गायब हो जा रहे हैं. लोग इनके कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. शिकायत मिलते ही साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर कमल को गिरफ्तार कर लिया.

48% ब्याज और 48% मूल राशि लौटाने के नाम पर लोगों से वसूल रहा था पैसा

कमल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार लोगों को निवेश की राशि पर मोटे ब्याज के साथ पैसे लौटाने का वह वादा करता था. निवेश की गयी राशि पर सालाना 48 फीसदी ब्याज देने का वादा किया गया था. 100 रुपये पर 48 रुपये सालाना ब्याज के साथ साल में मूल राशि का 48 फीसदी लौटाने का भी वह वादा करता था. इसके लिए स्कीम तैयार कर बाजार में पैसे कलेक्शन के लिए उसने एजेंट उतारे थे. वह खुद भी कलेक्शन करता था. लोगों को रिटर्न भी मिला है. एक का पैसा दूसरे को, दूसरे का पैसा तीसरे को लौटाता रहा. जब नये ग्राहक मिलने में कमी आने लगी तब पैसे के लेनदेन में भी गड़बड़ी होने लगी. इस बीच करोड़ो रुपये की ठगी का खेल हो चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उनका मानना है कि यह काफी बड़ा रैकेट है और ठगी की रकम भी बड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें