15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : कैप्टन कूल धौनी वोट जरूर करने की करेंगे अपील

Ranchi News : कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी झारखंड के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील करते दिखायी देंगे.

रांची. कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी झारखंड के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील करते दिखायी देंगे. राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान धौनी निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यकम का हिस्सा होंगे. धौनी ने खुद इसकी इच्छा जताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि धौनी जैसी शख्सियत के जुड़ाव से मतदाता जागरूकता अभियान को बल मिलेगा. धौनी राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के साथ जुड़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे. उनकी तस्वीरों का उपयोग चुनाव आयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा. मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने वाली उनकी अपील मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कारगर साबित होगी.

स्वीप की गतिविधियों का किया अवलोकन

श्री रविकुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने हजारीबाग और रामगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वीप की गतिविधियों का अवलोकन किया. इस दौरान स्वीप कार्यक्रम में मिली त्रुटियों के अविलंब निराकरण को लेकर निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 16 प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं. सबसे अधिक नौ प्राथमिकी गढ़वा जिले में दर्ज हुई है. जानकारी दी कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 51.17 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकद राशि जब्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें