18 नवंबर को टीम रांची पहुंचेगी, 21 नवंबर तक करेगी निरीक्षण रांची. रांची विवि मुख्यालय व पीजी विभागों का नैक टीम 19 नवंबर से निरीक्षण करेगी. तीन से चार सदस्यीय टीम विवि का 21 नवंबर तक निरीक्षण करेगी. टीम के सभी सदस्य 18 नवंबर को ही रांची पहुंच जायेंगे. विवि ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सहित आइक्वेक की पूरी टीम मुख्यालय सहित सभी पीजी विभाग, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा ले रही है. साथ ही लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं. विवि नैक टीम को पहले ही विवि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेज चुका है. इसके बाद नैक टीम ने विवि के विद्यार्थियों से गुप्त तरीके से फीडबैक भी हासिल कर लिया है. अब टीम के सदस्य उक्त रिपोर्ट के आधार पर निरीक्षण करने रांची विवि आ रहे हैं. सदस्य विवि के कुलपति सहित अधिकारियों, फैकल्टी, कर्मचारियों, पूर्ववर्ती विद्यार्थियों और अभिभावकों से मिलेंगे व जानकारी लेंगे. साथ ही मुख्यालय सहित सभी विभागों, केंद्रीय पुस्तकालय, छात्रावास, हेल्थ सेंटर, आइक्वेक सेंटर, बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन आदि जगहों का निरीक्षण करेंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नैक टीम वर्ष 2017 में ही कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय के कार्यकाल में रांची विवि का निरीक्षण करने आयी थी. जिसमें नैक द्वारा विवि को बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया था. जिसकी अवधि वर्ष 2022 में ही समाप्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है