धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा केबी कॉलेज बेरमो में आयोजित अंतर कॉलेज वॉलीबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय व गुरुनानक कॉलेज धनबाद के बीच खेला गया. इसमें एसएसएलएनटी की टीम 25-15, 25-21 व 25-23 अंक से विजयी रही. टीम की ओर से पूजा कुमारी, मौसम कुमारी व रिया कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. बीते साल भी एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की टीम अंतर कॉलेज वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी थी. इस जीत पर कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर शर्मिला रानी, प्रोफेसर इंचार्ज विमल कुमार, धीरज कुमार सहित कॉलेज के सभी प्रोफेसर व जिला वॉलीबाॅल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने बधाई दी है.धनबाद पब्लिक स्कूल के विजेता खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
धनबाद.
महाराष्ट्र में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल के बालिका खिलाड़ियों की जीत पर शुक्रवार को उनका स्वागत किया गया. स्कूल की टीम ने अंडर 14 बालिका वर्ग में दूसरा स्थान एवं अंडर-19 बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. धनबाद पब्लिक स्कूल ईस्ट जोन का एकमात्र ऐसा स्कूल है, जो टीम स्पर्धा में 2019 से 2024 तक लगातार पदक जीत रहा है. अंडर 14 बालिका वर्ग की टीम में रानी पंडित, इशिका छेत्री, अनन्या अग्रवाल, अनुष्का कुमारी, अद्रीजा पॉल तथा 19 वर्षीय बालिका वर्ग की टीम में दीपिका, शताक्षी, सृष्टि, तितली कोले, यशस्वी रानी शामिल थी. खिलाड़ियों के धनबाद पहुंचने पर सिटी सेंटर के पास अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं स्कूल की प्राचार्या शारदा महाजन एवं शिक्षकों ने स्कूल पहुंचने पर खिलाड़ियों व प्रशिक्षक का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है