16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : राज सिन्हा, तारा देवी ने विस चुनाव के लिए किया नामांकन

शनिवार व रविवार को नहीं होगा नामांकन

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा तथा सिंदरी क्षेत्र से तारा देवी ने नामांकन दाखिल किया. आज 13 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा. अब अगले दो दिनों तक यानी शनि एवं रविवार को नामांकन नहीं होगा. अब 28 एवं 29 अक्तूबर को नामांकन होगा. शुक्रवार को धनबाद विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राज सिन्हा ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. श्री सिन्हा लगातार चौथी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं. वह लगातार दो बार से धनबाद के विधायक भी हैं. उनके नामांकन के समय पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, महेंद्र शर्मा, नरेंद्र त्रिवेदी भी मौजूद थे. सिंदरी विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार तारा देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. वर्तमान में उनके पति इंद्रजीत महतो सिंदरी के विधायक हैं. जबकि तारा देवी एक बार जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं. उनके नामांकन के दौरान धनबाद के सांसद ढुलू महतो सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे.

नामांकन पत्र खरीदने के लिए पहुंचते रहे अभ्यर्थी, समर्थक :

दूसरी तरफ, आज छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र खरीदने के लिए अलग-अलग दलों के नेता एवं उनके समर्थक पहुंचते रहे. सिंदरी विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के 2 व अनुसूचित जाति / जनजाति के एक, निरसा के लिए सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति / जनजाति के एक-एक, धनबाद विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के 2, झरिया विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 2, टुंडी के लिए सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति/ जनजाति के एक-एक तथा बाघमारा विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे. शुक्रवार तक कुल 75 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें