Chhoti Diwali 2024 Kab Hai: छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाने की परंपरा है. इस दिन दीपदान और हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. हालांकि, वर्ष 2024 में छोटी दिवाली को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों के मन में यह प्रश्न है कि, छोटी दिवाली किस तारीख को मनाई जाएगी, 30 या 31 अक्टूबर?
Maa Lakshmi Mantra: दीवाली पर माता लक्ष्मी के इन मंत्रों के जाप से आएगी खुशहाली
छोटी दिवाली का पर्व कब है?
चतुर्दशी तिथि का आरंभ – 30 अक्टूबर, दोपहर 1:16 बजे
चतुर्दशी तिथि का समापन – 31 अक्टूबर, दोपहर 3:53 बजे
छोटी दिवाली का उत्सव सायंकाल में मनाया जाता है, इसलिए यह पर्व 30 अक्टूबर 2024, बुधवार को मनाया जाएगा
गोवर्धन पूजा कब है 2024 ?
गोवर्धन पूजा प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है. इस बार ये 2 नवंबर 2024, दिन शनिवार को पड़ रही है. इस लिहाज से इसी दिन गोवर्धन पूजा की जाएगी.
भाई दूज कब है 2024 ?
भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं और ये द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. इस बार ये तिथि 3 नवंबर 2024 , दिन रविवार को है. इस दिन भाई अपनी बहन के घर जाते हैं और तिलक करवाते हैं. अगर भाई घर पर ही है तो आप वहीं उनका तिलक कर सकते हैं.