Jio 4G 5G : भारत की सबसे बड़ी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने बिहार और झारखंड में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की तैनाती पूरी कर ली है. इस तकनीकी विस्तार से बिहार के सभी 38 जिलों और झारखंड के 24 जिलों में नेटवर्क क्षमता और ज्यादा बढ़ गई है.
बिहार और झारखंड देशभर में सर्वाधिक डेटा खपत वाले राज्यों में शामिल
दूरसंचार विभाग की हालिया स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो ने बिहार सर्कल के लिए अतिरिक्त 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया था. इसके साथ ही, दोनों प्रदेशों में जियो की 4G संचार सेवा और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. बिहार और झारखंड देशभर में सर्वाधिक डेटा खपत वाले राज्यों में शामिल है. पटना और रांची जैसे शहर डेटा उपयोग में बड़े महानगरीय क्षेत्रों से आगे हैं. ऐसे में दिवाली और महापर्व छठ पूजा के मौके पर जियो ने 4G क्षमता का विस्तार किया है.
निर्बाध कनेक्टिविटी मिलती रहेगी
बिहार झारखंड को मिला यह त्योहारी तोहफा प्रदेशवासियों के साथ साथ लाखों प्रवासियों को और भी बेहतर डिजिटल अनुभव देगा. अपनी 4G नेटवर्क क्षमता को बढ़ाकर जियो ने सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलती रहेगी. अतिरिक्त स्पेक्ट्रम 4G ग्राहकों के अनुभव में और सुधार करेगा. यह तकनीकी विस्तार टॉप डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने की जियो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है.
2G मुक्त भारत अभियान का हिस्सा
बर्नस्टीन और ओपनसिग्नल की हालिया रिपोर्टों के अनुसार, रांची और पटना जैसे शहरों में मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों के बराबर 5G नेटवर्क की उपलब्धता है. इसी के साथ रिलायंस जियो 4G नेटवर्क की बेहतरी के लिए भी लगातार काम कर रहा है. स्पैक्ट्रम और दूसरी आधारभूत संरचना में जियो का निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के 2G मुक्त भारत अभियान का हिस्सा है.
Jio का दिवाली धमाका, 101 रुपये में Unlimited 5G Data
Jio के 3 बेहद सस्ते प्लान, मात्र 51 रुपये खर्च करके ले पाएंगे अनलिमिटेड 5G का मजा
5G कवरेज और डाउनलोड स्पीड में Jio ने मारी बाजी, जानें Airtel, Vi और BSNL का हाल
Mukesh Ambani का दिवाली गिफ्ट, Jio लाया सस्ते मोबाइल फोन, इनकी कीमत रीचार्ज से भी सस्ती