10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras Wishes 2024: परिवार और दोस्तों को यहां से भेजें धनतेरस की शुभकामनाएं

Dhanteras Wishes 2024: अगर आप इस धनतेरस घर से दूर हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे शुभ संदेश दिए जा रहे हैं, जिसे आप अपने परिवार के सदस्यों और अपने दोस्तों को भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Dhanteras Wishes 2024: इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है. जिसकी रौनक और खरीदारी के प्रति लोगों की उत्सुकता अभी से देखी जा रही है. धनतेरस के इस त्योहार में धन की देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस त्योहार में लोग कई ऐसे उपाय भी करते हैं, जो उनके जीवन में धन से जुड़ी समस्या को समाप्त करने से मदद करते हैं और उनके जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आते हैं. दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों की खुशियां परिवार के साथ और बढ़ जाती है. अगर आप इस धनतेरस घर से दूर हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे शुभ संदेश दिए जा रहे हैं, जिसे आप अपने परिवार के सदस्यों और अपने दोस्तों को भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Istockphoto 1426238946 612X612 1
Credit-istock

Happy Dhanteras 2024

Happy Dhanteras 2024: दिनों दिन बढ़ता जाए आपका व्यापार

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका व्यापार,

परिवार में बना रहे प्यार,

होती रहे सदा आप पर पैसे की बरसात,

ऐसा हो आपका धनतेरस का यह त्योहार.

हैप्पी धनतेरस 2024

Happy Dhanteras 2024: जीवन में सफलता प्राप्त करें आप

जीवन में सफलता प्राप्त करें आप,

सदा अपनों का रहे साथ,

लक्ष्मी मां कृपा रखे आप पर,

और हमेशा खुशहाल रहे आप.

धनतेरस क हार्दिक शुभकामनाएं

Also read: Diwali Vastu Tips: दिवाली के दिन घर के इन स्थानों पर रखें सिक्के, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Also read: Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, घर से चली जाती है बरकत

Happy Dhanteras 2024: धनतेरस का दिन आया

धनतेरस का दिन आया,

सबके लिए प्यारी खुशियां लाया,

लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,

सदा बनी रहे सुखों की छाया

हैप्पी धनतेरस 2024

Happy Dhanteras 2024: सोने का सुंदर रथ, चांदी की प्यारी पालकी

सोने का सुंदर रथ, चांदी की प्यारी पालकी,

बैठकर जिसमें आई है माँ लक्ष्मी,

देते हैं आपके पूरे परिवार को,

धनतेरस की बधाई.

धनतेरस की शुभकामनाएं

Also read: Diwali 2024: दिवाली पर क्यों चढ़ाया जाता है मूढ़ी और बताशे का प्रसाद? जानें

Happy Dhanteras 2024: प्रगति पर आपका व्यापार हो

प्रगति पर आपका व्यापार हो,

घर में सुख और शांति का विस्तार हो,

हर संकट का नाश हो,

ऐसा शुभ आपका धनतेरस का त्योहार हो.

धनतेरस की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें