Jio Diwali Dhamaka
रीचार्ज पर होगी 40 प्रतिशत की बचत
जियोमार्ट, अमेजन और नजदीकी स्टोर्स पर उपलब्ध
सीमित अवधि का ऑफर – 30 फीसदी की छूट के साथ उपलब्ध है जियोभारत
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने इस दीपावली, जियोभारत 4जी फोन की कीमतों में 30 फीसदी की भारी भरकम कटौती कर दी है. सीमित अवधि के इस ऑफर में, 999 रुपये का जियोभारत मोबाइल फोन अब 699 रुपये की विशेष कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है. जियोभारत फोन को 123 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है. इस मासिक टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, 14 जीबी डेटा भी साथ मिलेगा.
123 रुपये वाला जियो का मासिक रीचार्ज प्लान दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में 40 प्रतिशत सस्ता पड़ता है क्योंकि अन्य नेटवर्क्स, फीचर फोन के मासिक रीचार्ज के लिए कम से कम 199 रुपये वसूल करते हैं. यह जियो के मुकाबले 76 रुपये अधिक मंहगा है. इसका मतलब है कि यदि ग्राहक हर रीचार्ज पर 76 रुपये प्रतिमाह बचाता है, तो पूरे फोन की कीमत 9 महीनों में ही पूरी हो जाएगी. एक तरह से 9 महानों के रीचार्ज के बाद जियोभारत फोन ग्राहक को फ्री का पड़ेगा.
यह सिर्फ एक फोन नहीं है, यह 2जी से 4जी पर शिफ्ट करने का एक मौका है. 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल भुगतान, QR कोड स्कैन जैसी सुविधाएं जियोभारत 4जी फोन में उपलब्ध हैं. जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी इस फोन में मिलेंगे. फोन को नजदीकी स्टोर्स के अलावा, जियोमार्ट या अमेजन से भी खरीदा जा सकता है.
Jio का धांसू प्लान, एक महीने में देता है 200GB डेटा
Jio Diwali Offer: जियो का धमाकेदार ऑफर, साल भर मिलेगा फ्री इंटरनेट, लेकिन यहां है ट्विस्ट
Jio का नया प्लान : एक बार रीचार्ज करें और 3 महीने से ज्यादा फ्री टॉकटाइम, हर दिन 2GB डेटा पाएं
Jio Best 5G Plan: Jio का यह प्लान बना BSNL के लिए मुसीबत, कम दाम में देता है Unlimited 5G Internet