Bengal SSC Scam : पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुिक्तियों के घोटाले से जुड़े एक मामले में करीब 163.2 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां प्रोविजन तौर पर कुर्क की हैं. यह मामला वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीसीएसएससी) के जरिये स्कूलों में ग्रुप-सी व ग्रुप-डी पदों में हुई नियुक्तियों के घोटाले से संबंधित हैं. कुर्क की गयीं संपत्तियां बिचौलिये माने जाने वाले प्रसन्न कुमार राय, उसकी पत्नी काजल सोनी राय और उनकी कंपनी मेसर्स श्री दुर्गा डीलकॉम प्राइवेट लिमिटेड की हैं.
प्रसन्न कुमार राय और उसकी पत्नी की 163 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
यह संपत्तियां पांच होटलों व रिसॉर्ट व अन्य अचल संपत्तियों के रूप में हैं.इडी की ओर से बताया गया कि कुर्क की जाने वाली अचल संपत्तियों में हावड़ा के श्यामपुर स्थित चलंकिता रिसॉर्ट, दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन में स्थित रॉयल बंगाल रिसॉर्ट, दीघा में मौजूद होटल मिली (रूबिना), जलपाईगुड़ी में स्थित होटल मूर्ति, अलीपुदुआर में मौजूद बंबू विलेज रिसॉर्ट, प्रसन्न कुमार राय द्वारा नियंत्रित व संचालित कंपनी मेसर्स श्री दुर्गा डीलकॉम प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 120 लैंड पार्सल, प्रसन्न कुमार राय के नाम पर 64 लैंड पार्सल और 12 फ्लैट/कार्यालय/दुकानें और काजल सोनी राय के नाम पर 34 लैंड पार्सल और 17 फ्लैट/कार्यालय/दुकानें शामिल हैं.
Also Read : Kalighat Skywalk : कालीपूजा से पहले स्काईवाक का उद्घाटन संभव नहीं, ये है वजह
अब तक करीब 544.8 करोड़ की संपत्तियां कुर्क
इडी राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले में अब तक करीब 544.8 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर चुकी है. 163.2 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क करने से पहले पश्चिम बंगाल में सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में करीब 230.6 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयीं थी. साथ ही घोटाले में बिचौलिये की भूमिका निभाने के आरोपी प्रसन्न कुमार राय और डब्ल्यूबीसीएसएससी के तत्कालीन सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था.
Also Read : Kolkata Train News : काली पूजा और दिवाली में चलेंगी विशेष ट्रेनें, जानिए शेड्यूल