जिला डाक प्रमंडल के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवकों ने 16 सूत्री मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन सहरसा . अखिल भारतीय डाक संघर्ष समिति मोर्चा जिला डाक प्रमंडल के बैनर तले अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि अखिल भारतीय डाक संघर्ष समिति द्वारा 16 सूत्री मांगों को लेकर 12 व 13 नवंबर को दो दिवसीय भूख हड़ताल डाक भवन नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एआईपीईयू व एनएफपीई के मान्यता रद्द करने के आदेश को वापस लेने, डाकघर अधिनियम 2013 को वापस लेने, आठवीं केंद्रीय वेतन आयोग का गठन करने, पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने, सभी संवर्गों के सभी पदों को भरने, विभिन्न वर्गों के सभी छूटे हुए कैडरों के लिए कैैडर पुनर्गठन, ग्रुप सी के लिए द्वितीय कैडर का गठन करने, अनुकंपा नियुक्ति में अधिकतम सीमा हटाने व शत प्रतिशत मामलों में भर्ती सुनिश्चित करने, लक्ष्य प्राप्ति के नाम पर डाक कर्मचारियों पर वास्तविक एवं अमान्य दबाव बंद करने, एसएचजी एक में दो वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद दिए उन्नयन के रूप में एनएफपी की घोषणा करने, अनावश्यक देरी से नागरिकों को नियमित रूप से स्पीड पोस्ट व पंजीकृत डाक की डिलीवरी के लिए स्टाॅफ डिलीवरी हब प्रणाली बनाने, डिलीवरी के सुचारू संचालन के लिए सभी डिलीवरी कर्मचारियों को सभी आवश्यक उपकरण की आपूर्ति करने, युक्तिकरण के नाम पर मनमानी छंटनी बंद करने, ग्रामीण डाक सेवक को आठ घंटे ड्यूटी सहित पेंशन एवं सभी विभागीय सुविधा देने, कमलेश चंद समिति की सापेक्षिक अनुसंशा को लागू करने, पांच लाख ग्रेच्युटी देने, पांच लाख बीमा, पांच लाख सेमेन्स लागू करने की मांग शामिल है. मौके पर अनुमंडलीय अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष शंकर शरण, संरक्षक रायगीर यादव, सर्कल अध्यक्ष चंचल कुमार, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद सत्तार आलम,शंकर कुमार सुमन, अरविंद यादव, सर्तेदु कुमार शरद, रामविलास यादव, अजय यादव, विजय कुमार, कंचन प्रभात, ललन कुमार, अशोक कुमार सिंह, राजीव रंजन, उदित कुमार, जय कुमार, उमेश यादव, प्रभाष यादव, अरविंद सिंह, कांति मनी चौधरी,अरविंद कुमार सिंह, सिद्धार्थ गौतम, राम अयोध्या राम, विजय कुमार शाह, सुरेश चौधरी, सौरभ सनी, नितिन कुमार झा, विनोद कुमार, संजीत कुमार एवं ताराकांत ठाकुर सहित कई संघीय पदाधिकारी एवं सभी सक्रिय साथी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है