22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के दौरान सीढ़ी से फिसलीं मंत्री लेशी सिंह, पटना रेफर

पटना रेफर

पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह शनिवार को पूर्णिया में स्कूल के निरीक्षण के दौरान सीढ़ी से फिसल गयीं. उन्हें कमर और हाथ में गंभीर चोट आयी है. उन्हें तत्काल पूर्णिया के उम्मीद हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने फोन कर हाल-चाल जाना. दरअसल, शनिवार को प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ मंत्री लेशी सिंह जिला स्कूल परिसर में चल रहे पूर्णिया उन्नयन लाइब क्लासेस का जायजा लेने गयी थीं. उनके साथ पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, डीएम और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी थे. जायजा लेने के बाद लौटने के क्रम में वह सीढ़ी से फिसल गयीं. उनके साथ चल रहे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया कि उस वक्त हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. इसके चलते पैर फिसल गया. उन्हें तुरंत उम्मीद हॉस्पीटल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने इलाज किया. दोपहर बाद उन्हें सड़क के रास्ते एंबुलेंस से पटना ले जाया गया. मंत्री लेशी सिंह के साथ पूर्णिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंगद कुमार एवं उनकी टीम साथ में गई है. बैठक के बाद प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद पप्पू यादव, महापौर विभा कुमारी, डीएम कुंदन कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पप्पू यादव ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि वे पूर्णिया की प्रखर नेत्री हैं, हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. इधर, मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर न सिर्फ परिवार वाले बल्कि जदयू के नेता और आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचने लगे. जदयू के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार कुशवाहा, मनोज पासवान, समाजसेवी जितेंद्र यादव आदि ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. फोटो- 26 पूर्णिया 29- अस्पताल में भर्ती मंत्री लेशी सिंह को देखने पहुंचे प्रभारी मंत्री विजय चौधरी साथ में डीएम एवं महापौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें