जल जीवन हरियाली की बैठक में शामिल हुईं महापौर पूर्णिया. समाहरणालय सभा कक्ष में जिला परामर्शदात्री समिति, जल जीवन हरियाली की बैठक में महापौर विभा कुमारी ने भी भाग लिया. उन्होंने बैठक में उपस्थित मंत्री विजय कुमार चौधरी का नगर निगम की ओर से अभिनंदन किया. उन्होंने मंत्री विजय कुमार चौधरी को आवेदन सौंपते हुए कहा कि प्रथम चरण में 87 करोड़ की लागत से स्ट्राम वाटर ड्रैनेज सिस्टम का टेंडर हुए लगभग एक वर्ष होने को हैं लेकिन संबंधित एजेंसी द्वारा अज्ञात कारणों से कार्य भी आरंभ नहीं किया गया है. संयोगवश इस बार उम्मीद से कम बारिश हुई अन्यथा शहरवासियों को जलजमाव की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता. दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि स्ट्राम वाटर ड्रैनेज सिस्टम के लिए जब डीपीआर बना था तो उस समय शहर में 38 नालों के निर्माण की बात कही गई थी. प्रथम चरण की राशि से केवल पांच नालों का ही निर्माण हो पाएगा जो पर्याप्त नहीं है. इसलिए दूसरे चरण के लिए राशि का आवंटन किया जाए और प्रथम चरण के कार्य को अविलंब आरंभ करने का निर्देश दिया जाए. दरअसल, स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत प्रथम चरण में पांच नाले का निर्माण होना है. इसमें से पहला नाला जो रिजवान मस्जिद से अरबिया कॉलेज तक जाएगी, इससे वार्ड संख्या 25, 27 और 28 के लोग लाभान्वित होंगे. इस नाले की निकासी रुई गोला धार में होगी लेकिन, रुई गोला धार की जमीन को लगातार अतिक्रमित की जा रही है. ऐसे में आग्रह होगा कि इस अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ठोस कदम उठाए जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है. महापौर ने प्रभारी मंत्री से कहा कि नगर नगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना की स्थिति असंतोषप्रद है. उन्होंने मंत्री विजय विजय कुमार चौधरी से आग्रह करते हुए कहा कि नल-जल योजना की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाय. निगम के बोर्ड की बैठक में भी जांच कराने का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जा चुका है. फोटो-26 पूर्णिया 31- बैठक में मौजूद महापौर विभा कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है