13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बांका में नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, करीब 1 करोड़ की नकली दवा बरामद

Bihar: कृषि विभाग के अधिकारियों ने नकली कीटनाशक नोटिवो दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में कंपनी से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की नकली दवा बरामद हुई है.

Bihar: बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग के किनारे शहर स्थित पावर ग्रीड के सामने एक मकान में वायर कंपनी के नकली कीटनाशक नोटिवो दवा बनाने वाली फैक्ट्री का कृषि विभाग के अधिकारी ने भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में कंपनी से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की नकली दवा बरामद हुई है. जांचकर्ता रंजीत कुमार ने नकली कीटनाशक दवा बेचने की शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से की थी. जिसके बाद डीएओ दीपक कुमार के निदेश पर विभाग के तीन सदस्यीय टीम व स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ मकान में छापेमारी की. जहां से कंपनी के भारी मात्रा में नकली कीटनाशक दवा का पाकेट के अलावे उपयोग किये जाने वाले रसायन, रेपर व पैकिंग मशीन आदि को बरामद किया है. पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक कुंजबिहारी साह को गिरफ्तार कर लिया है.

Whatsapp Image 2024 10 26 At 8.32.42 Pm
Bihar: बांका में नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, करीब 1 करोड़ की नकली दवा बरामद 2

क्या-क्या बरामद हुआ

इस संबंध में जांचकर्ता ने बताया कि शहर के करहरिया मोहल्ला शीतला स्थान मंदिर के सामने एक मकान में वायर कंपनियों के ब्रांडनेम से नकली कीटनाशक बनाये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर गठित टीम में शामिल सहायक निर्देशक पौधा संरक्षण सुजीत कुमार पाल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल बैठा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में वायर कंपनी के नेटिवो नामक कीटनाशक दवा भरा करीब 6 हजार 50 पाकेट, खाली रैपर करीब 55 सौ, तीन बोरे में करीब 85 किलो उपयोग किये जाने वाली रसायन एवं पैकिंग मशीन आदि को बरामद किया गया है.

छापेमारी जारी

मैनेजर ने आगे बताया कि दुधारी चौक के समीप स्थित कुशवाहा कृषि केंद्र दुकान में भी छापेमारी कर दस पाकेट दवा को बरामद किया है. जिसमें दुधारी गांव निवासी दुकानदार विदेश्वरी पंजियारा व नकली दवा फैक्ट्री संचालक कुंजबिहारी साह के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि नकली कीटनाशक दवा को जिला के अलावे दूसरे जिले में भी धड़ल्ले से सप्लाइ किया जा रहा था. छापेमारी दल में शामिल सहायक निर्देशक पौधा संरक्षण ने बताया है कि जब्त कंपनी के नाम से नकली दवा के एमआरपी के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये से अधिक दवा बरामद कर ली गयी है. उधर पूरे मामले में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रंजीत कुमार के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर कॉपी राइट अधिनियम के तहत दो व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसमें फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: दाना तूफान का दिखने लगा असर, ठिठुरन बढ़ी, बारिश से किसानों में छायी निराशा

अब छपरा से गुजरेगी Vande Bharat ट्रेन, बस इतने देर में पहुंच जाएंगे लखनऊ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें