Bihar Weather: राज्य के अधिकतर जिलों में सोमवार तक हल्के बादल छाएं रहेंगे और ठंडी हवाएं भी चलेंगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, पूर्णिया,कटिहार, रोहतास, भोजपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है. बावजूद इसके दिन-रात के तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. शनिवार को किशनगंज, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा.
सोमवार से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ओडिशा के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो रविवार की सुबह तक कमजोर हो जायेगा, लेकिन मौसम के मिजाज में बदलाव सोमवार से होगा. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार से ही रात के तापमान में अगले एक सप्ताह एक से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.
गुरुवार से ही दिख रहा तूफान का असर
तूफान का असर गुरुवार की रात से ही देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से धूप नहीं खिली है. सर्द हवा के साथ शनिवार की शाम शहर में रिमझिम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जतायी गयी है. सोमवार से आसमान में छिटपुट बदली के साथ धूप खिलने की संभावना है. रात में तापमान लुढ़क जा रहा है. दिन में सर्द हवा व शाम में रिमझिम बारिश की वजह से सर्दी बढ़ गयी है. शनिवार को गया में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा. मौसम के गड़बड़ा जाने से दीपावली के बाजार में चमक नहीं आयी है. साथ ही लक्ष्मी पूजा के लिए बन रहे पंडाल के निर्माण में भी परेशानी आ रही है.
किसान परेशान
तूफान के कारण धान की फसल धराशायी हो गयी है. ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. हजारों एकड़ धान की फसल हवा की तेज झोंको से बर्बाद हो गयी है. धान की फसल खेत में चादर सा बिछ गया है. इससे पैदावार काफी कम हो जायेगा. इतना ही नहीं जिन फसल में बाली नहीं लगा है, उसमें बाली लगने की संभावना भी समाप्त हो गयी है. इस कारण किसान काफी चिंतित दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: अब छपरा से गुजरेगी Vande Bharat ट्रेन, बस इतने देर में पहुंच जाएंगे लखनऊ
Bihar: बांका में नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, करीब 1 करोड़ की नकली दवा बरामद