Banka News: बांका. बिहार के बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग के किनारे शहर स्थित पावर ग्रिड के सामने एक मकान में वायर कंपनी के नकली कीटनाशक नोटिवो दवा बनाने वाली फैक्ट्री का कृषि विभाग के अधिकारी ने भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में उक्त कंपनी के करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की नकली दवा बरामद हुई है. मामले में वायर कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार ने शहर में उक्त कंपनी के नाम से नकली कीटनाशक दवा बेचने की शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से की थी, जिसके बाद डीएओ दीपक कुमार के निर्देश पर विभाग की तीन सदस्यीय टीम व स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के साथ उक्त मकान में छापेमारी की.
फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार
जहां से उक्त कंपनी के भारी मात्रा में नकली कीटनाशक दवा के पैकेट के अलावे उपयोग किये जाने वाले रसायन, रेपर व पैकिंग मशीन आदि बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री के संचालक कुंजबिहारी साह को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कंपनी के जांचकर्ता ने बताया कि शहर के करहरिया मोहल्ला शीतला स्थान मंदिर के सामने एक मकान में वायर कंपनियों के ब्रांडनेम से नकली कीटनाशक बनाये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर गठित टीम में शामिल सहायक निर्देशक पौधा संरक्षण सुजीत कुमार पाल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल बैठा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में वायर कंपनी के नेटिवो नामक कीटनाशक दवा भरा करीब छह हजार 50 पैकेट, खाली रैपर करीब 5500, तीन बोरे में करीब 85 किलो उपयोग किये जाने वाली रसायन एवं पैकिंग मशीन आदि बरामद किया गया है.
Also Read: Bihar Crime News: आरा में मासूम बच्ची की पीट पीटकर कर हत्या, किन्नरों ने किया हंगामा
मकान में चल रहा था नकली दवा फैक्ट्री
मैनेजर ने आगे बताया कि दुधारी चौक के समीप स्थित कुशवाहा कृषि केंद्र दुकान में भी छापेमारी कर 10 पाकेट दवा बरामद की है. इसमें दुधारी गांव निवासी दुकानदार विदेश्वरी पंजियारा व नकली दवा फैक्ट्री संचालक कुंजबिहारी साह के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि उक्त नकली कीटनाशक दवा को जिला के अलावे दूसरे जिले में भी धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही थी. छापेमारी दल में शामिल सहायक निर्देशक पौधा संरक्षण ने बताया है कि जब्त कंपनी के नाम से नकली दवा के एमआरपी के अनुसार करीब एक करोड़ रुपये से अधिक दवा बरामद कर ली गयी है. उधर पूरे मामले में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वायर कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर कॉपी राइट अधिनियम के तहत दो व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.