गुरारू. प्रखंड की गुड़रु पंचायत में पैक्स में नाम नहीं जुड़ने पर आक्रोशित लोगों ने बगडीहा मोड़ के समीप गुरारू- अहियापुर स्टेट हाइवे व गुरारू-रफीगंज मार्ग को जाम कर धरना-प्रर्दशन किया. जाम के दौरान सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसान प्रवीण कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष व बीडीओ की मिलीभगत से पैक्स मतदाता सूची में नया नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष की मनमानी के चलते किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है. साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जब भी किसान आवेदन देते हैं, साजिश के तहत उनका नाम कटवा दिया जाता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक पैक्स में नाम नहीं जुड़ता है तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा. मौके पर जामस्थल पर टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, थानाध्यक्ष चाहत कुमार व आरओ प्रीति सिन्हा समेत कई अधिकारी पहुंचे. इस दौरान प्रशासन ने उनकी मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. तब करीब तीन घंटों के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया गया. सड़क जाम रहने से तीनों सड़कों पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम करीब तीन घंटे तक रहा. सड़क जाम रहने सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है