सूर्यगढ़ा/लखीसराय. राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार द्वारा दो मामले की सुनवाई की गयी. जिसमें एक मामला का निष्पादन कर दिया गया. इधर, पिपरिया थाने में भी दो मामलों की सुनवाई की गयी, जिसमें एक मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं एक मामले में दोनों पक्षों को नोटिस देकर अगली तिथि को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. वहीं तेतरहट थाने में में भी दो मामले की सुनवाई हुई, जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया. वहीं रामगढ़ चौक थाने में चार मामले की सुनवाई हुई, जिसमें तीन मामलों का निष्पादन किया गया. हलसी थाने में सीओ अंजलि द्वारा मामले की सुनवाई की गयी. तो वहीं बन्नूबगीचा थाने में भी दो मामले की सुनवाई की गयी व दोनों का ही निष्पादन कर दिया गया.
रामगढ़ चौक थाने में कई मामलों की हुई सुनवाई
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत थाना परिसर में सीओ निशांत कुमार व थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की उपस्थिति में कई भूमि विवाद मामलों में सुनवाई की गयी. जिसमें रामनगर बरतारा गांव निवासी स्व शेख मजीद के पुत्र सउद बनाम स्व हबीब के पुत्र इब्राहिम के बीच चल रहे भूमि विवाद में जमीन कब्जा को लेकर दोनों पक्ष की बात सुनने के बाद प्रथम पक्ष को जमीन सीमांकन करवाने का निर्देश दिया गया. सीमांकन रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अगले जनता दरबार में सुनवाई की जायेगी. दुरडीह ग्राम निवासी रामजी यादव के पुत्र बबलू कुमार यादव बनाम रामजी यादव के पुत्र संतोष कुमार व सुभाष कुमार के बीच चल रहे भूमि विवाद में द्वितीय पक्ष अनुपस्थित रहे. डकरा गांव निवासी स्व भक्तु मांझी के पुत्र गुज्जा मांझी बनाम स्व सादो सिंह के पुत्र बटेश्वर सिंह के बीच रुपये लेकर जमीन नहीं लिखने का मामला चल रहा है. प्रथम पक्ष की अनुपस्थित रहने के कारण अगले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार,
यहां आठ में से चार मामले का निष्पादन किया गया. दो जैतपुर, दो खुटहा, बीरूपुर में चार में दो गिरधरपुर और पाली सीओ राकेश आनंद व आरओ जय कुमार की मौजूदगी में निष्पादन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है