नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव ने प्रखंड सभागार में शनिवार को बैठक की. बैठक में सीओ देवराज गुप्ता शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो. अगर चुनाव के समय इन सभी सुविधाओं की कमी बूथों पर पाई जाती है तो बहुत परेशानी होगी. ऐसे में बूथों के सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. नियमित रूप से बूथ का निरीक्षण करें और मतदाताओं से बातचीत भी करें. कहा कि चुनाव से पूर्व अगर बूथों में मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त नहीं हुई तो ऐसे कर्मी विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें. निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. अगर किसी को मतदाता परिचय-पत्र से जुड़े कोई परेशानी हो तो उसका निराकरण करें. सीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि हम सभी को टीमवर्क के तहत काम करना है. सेक्टर मजिस्ट्रेट रूट चार्ट दुरूस्त रखें. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, बीएओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, एइ कुमार अनुराग, जेइ जीतेंद्र टुडू, सुमन पंडित, कुंदन कुमार, कैलाश कुमार, अमित कुमार, उदय ओझा, बीपीओ अनामिका हांसदा मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है