मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शुक्रवार को लगभग 24 घंटे पूर्व देवघरा के सामने किऊल नदी में छोटी नाव के पलटने से दो महिला डूब कर लापता हो गयी थी. जिसे देवघरा के ग्रामीणों ने शनिवार को काफी मशक्कत के बाद बंशी से फंसा किसी तरह डूबी दोनों महिला के शव को खोज निकाला. हालांकि डूबने के दिन शुक्रवार को सूर्यगढ़ा सीओ व मेदनीचौकी थानाध्यक्ष के सहयोग से बुलाये गये एसडीआरएफ की टीम भी शाम तक खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल पाया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रयास नहीं छोड़ा और आखिर शनिवार को करीब पौने 10 बजे तक शव को नदी से खोजकर बरामद कर लिया. नदी से देवघरा निवासी बुलबुल महतो की पत्नी रीना देवी व उचित महतो की पत्नी भुलिया देवी के शव बरामद होते ही परिजनों के रोदन-कंद्रन व चित्कार से गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीण बरामद शव को देखने के लिए टूट पड़े. दोनों मृतक के लगभग 12 वर्ष के अंदर का दो-दो लड़का-लड़की है. बच्चे मां के शव को देखते ही बदहवास होकर रोने लगे. मासूम बच्चों का विलाप देखकर पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया. उधर, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि बरामद शव को परिजनों के बीच से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया.
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा
लखीसराय. देवघरा के सामने किऊल नदी में नाव पलटने से डूबकर हुए मौत के बाद मिले दोनों शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि 48 घंटे के अंदर आपदा विभाग से मिलने वाली राशि इन लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि सभी अंचल के सीओ को नाव परिचालन के दौरान लाइट जैकेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश जारी किया गया है. बताया जाता है कि आठ से दस लोग नाव पर सवार होकर पशु चारा लाने दियारा जा रहे थे. तेज हवा के कारण नाव पलट गया।और ये बड़ा हादसा हुआ. घटना की सूचना के बाद मेदनीचौकी थाना पुलिस, सूर्यगढ़ा सीओ स्वतंत्र कुमार समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोर के मदद से आधा दर्जन से अधिक लोगों को निकालने के बाद लापता दोनों महिला को लेकर एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया था, परंतु देर शाम तक उसे खाली वापस लौटना पड़ा. शुक्रवार की सुबह से स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की. जिसमें दोनों के शव और पलटी हुई नाव बरामद करने में सफलता मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है