फोटो-11-धरना में शामिल रसोईया व अन्य. प्रतिनिधि, परवाहा राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में शनिवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने किया. धरना में रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोईया के अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया. धरना-प्रदर्शन की शुरुआत आक्रोश मार्च निकाल कर किया गया. सभी रसोइया बीआरसी रानीगंज का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सरकार के सौतलेपन व्यवहार से रसोईया में काफी आक्रोश देखा गया. धरना में उपस्थित रसोइया को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक-सह-राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा की वर्तमान समय में रसोइया की हालात बद से बतर हो गयी है. वर्तमान में मिलने वाला मानदेय 1650 रुपये इस भीषण महंगाई में ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं. मिलने वाला मानदेय भी रसोईया को समय से नहीं मिलता है. जिसके कारण रसोईया भुखमरी की शिकार हो रही है. उन्होंने सरकार से रसोईया को न्यूनतम मजदूरी कम से कम 10 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान करने व रसोईया को सुरक्षित भविष्य की गारंटी की मांग की है. धरना समापन के बाद पांच सदस्यों ने बीइओ व बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. —————————————- जेनिथ पब्लिक रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जीवन के रंग फोटो-12- मां काली की प्रतिमा के साथ छात्र व प्रिंसिपल. प्रतिनिधि, जोगबनी स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी में दीपों का त्योहार के अवसर पर बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपने कलाकृति से जमीन पर सुंदर रंग बिखेरे. दूसरे दिन बुद्धा हाऊस के क्लास 8, 9 व 10 की छात्राओं ने मां काली की विशाल रूप का रंगोली के द्वारा शानदार चित्रण किया. बुद्धा हाऊस की हाऊस कैप्टेन सुहानी शर्मा , ऋषिका चौधरी , एन्जल सिंह , कसक केसरी , अनुष्का सिंह, आलिया हसन , शारथी झा , फातिमा निशा व रितिका सिंह ने अपनी कला का जादू बिखेरा. इस अवसर पर छात्राओं ने बताया की इतनी आकर्षक रंगोली हम इस लिए बना पा रहे हैं की हमें जेनिथ पब्लिक स्कूल मे बड़े ही मेहनत से प्रशिक्ष्ण दिया जाता है. इस स्कूल में हमें पढ़ाई के अलावा आत्मरक्षा , खेल कूद , वाद विवाद , ओलम्पियाड आदि में भाग लेने को प्रोत्साहित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है