16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के कुचलने से राजमिस्त्री की मौत, रोड जाम, तोड़फोड़

शनिवार को सारनपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से काम पर जा रहे एक राजमिस्त्री को पहिये के नीचे रौंद दिया. हादसे में ट्रक से कुचलने से राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी.

भभुआ सदर. शनिवार को सारनपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से काम पर जा रहे एक राजमिस्त्री को पहिये के नीचे रौंद दिया. हादसे में ट्रक से कुचलने से राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत राजमिस्त्री सारनपुर गांव निवासी स्व रामानंद साह का 45 वर्षीय बेटा जितेंद्र साह बताया जाता है. सुबह सबेरे हुई इस घटना के बाद भाग रहे ट्रक को लोगों ने खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया, तो ट्रक का चालक सुवरन नदी स्थित कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के समीप ट्रक को छोड़ भाग खड़ा हुआ. इसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने राजमिस्त्री को कुचलकर भाग रहे ट्रक के शीशे फोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया और ट्रक से सड़क ब्लॉक कर चक्के की हवा निकाल दी. इधर, घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस द्वारा नगर थाने को सूचित किया गया. सूचना पर भभुआ एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक में तोड़फोड़ कर रहे लोगों को बलपूर्वक हटाया. इसके बाद घटना से आक्रोशित परिजनों व लोगों ने मृतक राजमिस्त्री के शव को सड़क पर रखकर भभुआ-चैनपुर रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम किये परिजन व लोग मुआवजा सहित सारनपुर मोड़ के समीप ब्रेकर बनाने, रेडियम लाइट लगाने आदि की मांगों को लेकर सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. इस दौरान उपस्थित एसडीएम द्वारा मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए मौके पर ही 20 हजार रुपये का चेक भी सौंपा गया, लेकिन परिजन बगैर मुआवजा के सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए और इस दौरान सड़क जाम रहा. इधर, सूचना पर जाम स्थल पर पहुंचे जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता ने मृतक के परिजनों और लोगों को कागजी कार्रवाई के बाद ही मुआवजा मिलने की बात समझायी. जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद सड़क जाम कर बैठे लोग मानने को तैयार हो गये और इसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. = राजमिस्त्री का काम करने भभुआ आने के दौरान ट्रक ने कुचला हादसे के संबंध में पता चला है कि मृतक जितेंद्र साह राजमिस्त्री का काम करते थे और वह पिछले 25 साल से अपने ननिहाल सारनपुर निवासी नाना स्व रामवृक्ष साह के यहां अपनी पत्नी प्रभावती देवी और तीन बेटे व एक बेटी के साथ रहते थे. शनिवार को वह सुबह साढ़े 9 बजे साइकिल से भभुआ राजमिस्त्री का काम करने जा रहे थे. इसी दौरान सारनपुर मोड़ के समीप वह जैसे ही भभुआ-चैनपुर सड़क पर पहुंचे, उसी दौरान बालू उतार कर रफ्तार में लौट रहे ट्रक के चालक ने साइकिल सवार राजमिस्त्री को कुचल दिया. पहिये के नीचे कुचले जाने से राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद चालक ने ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए ट्रक का पीछा करने लगे तो चालक ट्रक छोड़ भाग खड़ा हुआ. चालक के भागने के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक के विंड स्क्रीन का शीशा में तोड़फोड़ करते हुए ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके पहिये की हवा निकाल सड़क जाम कर दिया. = ट्रक को जब्त कर लाया गया थाना ट्रक चालक द्वारा साइकिल सवार राजमिस्त्री के कुचले जाने के संबंध में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें