22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करजी गांव के समीप वाहन ने धक्के से एक महिला की मौत, दो घायल

थाना क्षेत्र के करजी गांव के पास शुक्रवार की रात शौच के लिए गयी तीन महिलाओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गयी.

चैनपुर. थाना क्षेत्र के करजी गांव के पास शुक्रवार की रात शौच के लिए गयी तीन महिलाओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में तीनों महिलाओं को ग्रामीण व परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. घायलों में करजी गांव निवासी जयप्रकाश पटेल की पत्नी गुंजा देवी, मुरली सिंह की पत्नी गीता देवी व रामबली यादव की पत्नी राजमुनि देवी शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के बाद जब तीनों महिलाएं घर पहुंची, तो इसी दौरान गुंजा देवी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे उनकी मौत हो गयी. गुंजा देवी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. घटना के संबंध में पता चला है कि गुंजा देवी पड़ोस की दो महिलाएं गीता देवी व राजमुनि देवी के साथ शुक्रवार की रात शौच के लिए गांव के उत्तर हाटा दुर्गावती पथ पर गयी थीं. ग्रामीणों ने बताया कि महिलाओं के लौट के दौरान गांव के उत्तर सड़क के किनारे स्थित बीएसएनएल टावर के समीप पहुंची थी, तभी करजी की तरफ से दुर्गावती की ओर जा रहे ट्रक की बगल से एक अज्ञात बोलेरो तेजी से गुजर रही थी. लोगों ने बताया कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज होने के कारण महिलाओं को सड़क के किनारे से हटने का मौका नहीं मिला और तीनों महिलाओं को वह टक्कर मार वहां से भाग निकला. महिलाएं सड़क से उछल दूर जाकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस घटना के बाद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया. घर आने के बाद गुंजा देवी की तबीयत बिगड़ने लगी, परिजन समझ पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. # दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया- हादसे में गुंजा देवी की मौत के बाद उनके दो पुत्रों के सिर से मां का साया उठ गया. पता चला है कि गुंजा देवी के दो पुत्र हैं, बड़ा छह साल का और छोटा चार साल का है. मां की मौत के बाद उनके दोनों बेटे शव से लिपट रो रहे थे, जिसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी छलक उठी. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक गुंजा देवी के पति जयप्रकाश पटेल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. घर पर गुंजा देवी के रहने के कारण वह बाहर भी कार्य के लिए चला जाता था, लेकिन पत्नी की मौत के बाद अब बच्चों की देखभाल की सारी जिम्मेवारी उनके कंधों पर आ गयी है. पत्नी की मौत के बाद जयप्रकाश पटेल का भी रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी उनके द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें