17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज टाउन हॉल में होगा गंगोता समाज का सम्मेलन, गणमान्य करेंगे शिरकत

अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा की ओर से रविवार को टाउन हॉल में शताब्दी समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.

अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा की ओर से रविवार को टाउन हॉल में शताब्दी समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ दिवाकर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाबा अनंत दास जी महाराज को याद करना है, जो गंगोता जाति के तपस्वी थे. 1924 में गंगोता मंडली के नाम से एक संस्था का निर्माण किया गया था. इसका नाम बदलकर अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा कर दिया गया है. इस संस्था का सौ वर्ष पूरा हो गया. इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करन वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में निकटवर्ती छह जिलों के गंगोता समाज के वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भानु प्रताप, रंजीत प्रसाद शर्मा, सत्यजीत कुमार, त्रिलोकी नाथ दिवाकर, अभिषेक अर्णब, अंजनी कुमार, संजय कुमार मंडल, अमर कुमार, कृष्ण कांत शर्मा, राघवेंद्र कुमार, बिनोद कुमार, उदय मंडल, आशीष कुमार आदि लगे हैं.

गणेशशंकर विद्यार्थी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

साहित्य सफर की ओर से शनिवार को शिक्षण संस्थान, मंदरोजा में देशभक्त पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 131वीं जयंती पर कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. शुभारंभ गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रंजन कुमार राय ने किया. वक्ताओं ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी देश के जाने-माने पत्रकार के साथ स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका निभायी. गणेश शंकर विद्यार्थी को 1921 से 1931 तक पांच बार जेल जाना पड़ा. मुख्य अतिथि प्रेम कुमार सिंह प्रिय थे. इस मौके पर अजय शंकर प्रसाद, संतोष कुमार ठाकुर, लाल बिहारी शर्मा, ओम प्रकाश, शिवम कुमार, नवल किशोर सिंह, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें