14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के निर्देश के बाद मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह व पुलिस उप-महानिरीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

जमुई. बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के निर्देश के बाद मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह व पुलिस उप-महानिरीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह ने मद्य निषेध अधीक्षक जमुई, कल्याण शाखा जमुई,विधि शाखा जमुई, जिला अभियोजन कार्यालय जमुई, न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी जमुई, लोक शिकायत निवारण जमुई, राजस्व शाखा जमुई, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जमुई, कार्यालय अधीक्षक मंडल कारा जमुई, खनन तथा जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी जमुई से संबंधित लंबित मामले का अवलोकन कर कई दिशा निर्देश दिये. कमिश्नर ने लोक शिकायत निवारण, भू समाधान से संबंधित,आर्म्स एक्ट, पोक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मध निषेध एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, बलात्कार, बैंक डकैती, वारंट गिरफ्तारी, फिरौती हेतु अपहरण, हर्ष फायरिंग, कुर्की जब्ती जैसे मुख्य अपराधों से संबंधित निष्पादित मामला, सजा, रिहाई से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. साथ ही कहा गया कि लंबित मामला किसी भी हालत में ना हो. उन्होंने सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मासिक बैठक अंचलाधिकारी के साथ करने का भी निर्देश कमिश्नर के द्वारा दिया गया. बैठक में आयुक्त संजय कुमार ने जेल अधीक्षक जमुई से मंडल कारा की क्षमता के बारे में जानकारी ली. तदुपरांत कारा में बंद अपराधियों की निगरानी व कारा का नियमित औचक निरीक्षण तथा छापेमारी करने का निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि बंदियों के लिए अस्पताल वार्ड साफ सुथरा व व्यवस्थित रखें. नए पुलिस थानों के लिए भवन निर्माण की स्थिति तथा पुलिस थानों में अधिस्थापित सीसीटीवी कैमरा व संबंधित उपकरण की स्थिति की जायजा लिया गया. उन्होंने लंबित मुकदमों को लेकर स्पीडी ट्रायल, साइबर फ्रॉड आदि के नियंत्रण हेतु करवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त ने गृह रक्षा वाहिनी से संबंधित रिक्तियों के विषय में अद्यतन जानकारी ली तथा कई दिशा निर्देश दिए. बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी चंद्र प्रकाश, आयुक्त सचिव, अपर समाहर्त्ता जमुई, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण जमुई, जिला स्तरीय पदाधिकारीगन, सरकारी अभियोजक समेत पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें