पोठिया
पोठिया प्रखंड के शीतलपुर गांव में नवा भारत फर्टिलाइजर एलएलपी कंपनी के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के एग्रीकल्चरल अफसर आमिर हुसैन ने की. इस गोष्ठी में किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया जैविक खेती करने से हमारे खेतों की उर्वरा बनी रहती है और फसल की गुणवत्ता भी बरकरार रहती है और कम लगात में अधिक से अधिक उत्पादन एक मात्र जैविक खेती से ही किसानों को मिल सकता है. साथ ही साथ रासायनिक उर्वरकों से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया कि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने से हमारी मिट्टी सख्त हो रही है. और हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यथासंभव जैविक खाद का ही ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. इस मौके पर किसान रामू, हेमराम, हप्पोन हसदा, परितोष और दिलीप टुडू आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है