11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. बीएसएनएल ने शुरू की सर्वत्र वाई-फाई रोमिंग की सुविधा

बीएसएनल के फाइबर टू होम (एफटीटीएच) कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को बीएसएनएल ने तोहफा दिया है. बीएसएनल अपने एफटीटीएच उपभोक्ताओं के लिए सर्वत्र वाई -फाई रोमिंग की सुविधा शुरू की है.

Madhubani News. मधुबनी. बीएसएनल के फाइबर टू होम (एफटीटीएच) कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को बीएसएनएल ने तोहफा दिया है. बीएसएनल अपने एफटीटीएच उपभोक्ताओं के लिए सर्वत्र वाई -फाई रोमिंग की सुविधा शुरू की है. जिला दूरसंचार प्रबंधक सुमन कुमार झा के कहा है कि सर्वत्र वाई-फाई रोमिंग सुविधा का लाभ वैसे उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनके घरों में एफटीटीएच कनेक्शन लगा हुआ है. ऐसे उपभोक्ता अपने एफटीटीएच कनेक्शन के यूजर आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर देश के किसी भी भाग में मोबाइल पर वाई -फाई सुविधा का आनंद उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में शीघ्र ही यह सुविधा बहाल की जाएगी. तीन सीमावर्ती एसएसबी कैम्प में फोर जी टावर हुआ शुरू जिला के तीन बॉर्डर आउट पोस्ट पर स्थित एसएसबी कैंपों में बीएसएनएल के फोर जी टावर के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. जिसके टेस्टिंग का कार्य पूरी कर टावर को शुरू कर दिया गया है. टीडीएम सुमन कुमार झा ने कहा है कि हरलाखी के हरणे, निर्मली के कुनौली, नियोढ़ एसएसबी कैंप में फोर जी टावर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि चार और फोर जी टावर का निर्माण बॉर्डर आउट पोस्ट एसएसबी कैंपों में निर्माण कार्य प्रगति पर है. इनमें खौना, बेतौना, गंगौर एवं उसराही एसएसबी कैंप चालू है. उन्होंने कहा कि 9 फोर जी टावर जिला मुख्यालय के अलावे सकरी, विक्रमपुर बलिया, रामपट्टी कोईलख, अरेर, कलुआही, जयनगर, रहिका, बासोपट्टी, खुटौना, शिवीपट्टी, ईजरा, निर्मली टीई, पदमा, छतौनी, सप्ता में फोर जी टावर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें