हाजीपुर . पातेपुर के बलिगांव में शहीद पशुपतिनाथ स्मारक समिति ने बेहतर व साहसपूर्ण सेवा के लिए तिरहुत रेंज के चार जिलाें के 40 पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शौर्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. समिति के अध्यक्ष एसपी हरकिशोर राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में डीएम यशपाल मीणा तथा एसपी ने पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को वीर पशुपतिनाथ शौर्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए.
आठ अप्रैल, 1959 को पातेपुर थाना के तत्कालीन दारोगा पशुपतिनाथ सिंह अकेले ही डाकुओं की टोली से लोहा लेते हुए गोलियों से घायल हो गये थे. अगले दिन नौ अप्रैल को वे शहीद हो गये थे. प्रति वर्ष उनके शहादत दिवस के मौके पर शहीदी मेले का आयोजन होता है तथा उस मौके पर उत्कृष्ट व साहसपूर्ण कार्यों के लिए तिरहुत रेंज के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर तथा वैशाली जिलों के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जाता है. नौ अप्रैल को लोकसभा चुनाव के आचार संहिता के कारण सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो सका था. शनिवार को स्मारक परिसर में समारोह का आयोजन कर चार जिलों के पुलिसकर्मियों को स्मारक समिति ने सम्मानित किया.पुलिस जवानों ने शहीद को दी सशस्त्र सलामी
स्मारक स्थल पर पहुंचे डीएम, एसपी की उपस्थिति में पुलिस जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद स्मारक समिति के पदेन अध्यक्ष एसपी हरकिशोर राय, डीएम यशपाल मीणा, महुआ एसडीओ किसलय कुशवाहा, एसडीपीओ सुरभ सुमन, मुख्यालय डीएसपी, पातेपुर महंत बाबा विश्वमोहन दास, लदहो महंत राघव दास, शहीद के नाती प्रभात कुमार, बीडीओ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, बलिगांव थानाध्यक्ष दुखी कुमार महतो, बलिगांव मुखिया राम इकबाल चौरसिया आदि ने स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजली दी.एसपी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलना हर पुलिसवालों के लिए गौरव की बात है. कार्यक्रम में शामिल बच्चों को उन्होंने सफलता के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि मेहनत से आइपीएस, आइएएस, आइआरएस, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बना जा सकता है. वहीं, डीएम यशपाल मीणा ने भी बच्चों पर ही फोकस केंद्रित रखा. डीएम ने पुलिस जवानों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में पुलिस की नौकरी तथा जिम्मेदारी कहीं चुनौतीपूर्ण है.
इन पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
वैशाली
: समारोह के दौरान वैशाली जिले के नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, साइबर थाना के पुलिस इंसेक्टर अविनाश कांत चंदा, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी, एसआइ गुजंन कुमारी महुआ थाना, सिपाही-165 मंतोष कुमार मुजफ्फरपुर जिला बल (पीटीसी प्रशिक्षणरत डुमरांव में), सिपाही-454 बिजेन्द्र कुमार साह प्रतिनियुक्ति पर विशेष निगरानी इकाई पटना, सिपाही-1014 गोपाल कुमार इआरवी-दो महुआ थाना, सिपाही-575 चंदन कुमार जिला आसूचना इकाई वैशाली, महिला सिपाही-1206 भाग्य श्री पातेपुर थाना को वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए गये.मुजफ्फरपुर
: इंस्पेक्टर रोहन कुमार, एसआई सिकंदर कुमार, एसआइ राजू पाल, एसआइ उमाकांत सिंह, एसआइ अंजली कुमारी, सिपाही रामबाबू राम, सिपाही प्रवीण कुमार, सिपाही अक्षय कुमार, सिपाही राजीव कुमार व सिपाही चंद्रभानु भास्करसीतामढ़ी
: इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नवलेश कुमार, इंस्पेक्टर रणवीर झा, एसआइ सुबोध कुमार, एसआइ मुसीर अली, एसआइ सुचित्रा कुमारी, एसआइ कुमारी पुष्पा, सिपाही कफील अहमद, सिपाही राकेश कुमार सिंह व सिपाही विट्टू कुमारशिवहर
: इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एसआइ ललन कुमार, एसआइ कोमल रानी, प्र एसआइ दीपक पटेल, सिपाही अनिश कुमार निराला, परिचारी लक्ष्मी कुमार, सिपाही संजीत तिवारी, सिपाही रौशन कुमार व सिपाही अनामिका सिंहडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है