23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने मंगलहाट-तालझारी मुख्य पथ तीन घंटे किया जाम

जविप्र दुकानदार पर महिला कार्डधारियों से अभद्रता का लगाया आरोप

मंगलहाट. मंगलहाट स्थित इंग्लिश गांव के पास जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर राशनकार्डधारकों ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मंगलहाट-तालझारी मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दुकानदार सनोका साहा के खिलाफ कार्डधारी जानो देवी, शोभा देवी, नीलम देवी, रूबी देवी, मुन्नी देवी, पार्वती देवी, फेंकनी देवी, कामिनी देवी, दीपिका देवी, गीत देवी, राजू रजक, रूपेश कुमार, सुनील मंडल व अन्य ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि दो माह के राशन का फिंगर प्रिंट लेने के लेने के बाद भी सिर्फ दाल देकर भेज दिया. इस माह भी इसी तरह करने के बाद गाली-गलौज व मारपीट कर भगा दिया. पूर्व में भी कई बार राशनकार्डधारकों के फिंगर प्रिंट ले लिया. पर अनाज का दाना नहीं दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इससे भी पहले वह इसी प्रकार उनके फिंगर लगवा लिया करते हैं. परेशान कार्डधारियों ने मुखिया के पति मनीष टुडू, जिला परिषद सदस्य पति राजेश मंडल को शिकायत करते हुए जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंच कर समझाने की कोशिश की. गुस्साये कार्डधारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलहाट-तालझारी मुख्य सड़क को 10 बजे से एक बजे तक बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही राजमहल थाने के एसआइ कृष्ण मोहन सिंह व जिला परिषद सदस्य सुष्मिता देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर के पहुंचे. डीलर पर कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर दोपहर 1:00 बजे जाम को हटवाया. इधर, डीलर सनोका साह ने बताया कि राशन वितरण कर दिया गया है. मेरे ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग प्रभारी सह राजमहल सीओ मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि जानकारी मिली है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के खिलाफ में आवेदन मिला है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें