साहिबगंज. धनतेरस को लेकर साहिबगंज शहर में इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलरी व वाहनों के शोरूम सज-धज कर तैयार हो गए हैं. इस वर्ष मंगलवार 29 अक्तूबर को धनतेरस मनाया जा रहा है. धनतेरस को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान वाॅशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी, लैपटॉप आदि के दाम बढ़ गये है. ज्वेलरी सामान में सोने-चांदी के सिक्के के अलावा चांदी से बनी लक्ष्मी, गणेश की मूर्तिया भी ज्वेलरी दुकानों में सजने लगे हैं. पीतल के बर्तन के साथ-साथ दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ने की संभावना है. धनतेरस को लेकर दुकानदार अपने-अपने दुकानों में सामान का स्टॉक करना शुरू कर दिया है. अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक पवन कुमार अग्रवाल बताते हैं कि धनतेरस पर टीवी व लैपटॉप की मांग अधिक होती है. इसके अलावा धनतेरस पर वाशिंग मशीन एवं फ्रिज की भी बिक्री होती है. उन्होंने कहा कि वैसे तो साहिबगंज का बाजार पिछले कई माह से मंदा चल रहा है, फिर भी धनतेरस पर बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. धनतेरस को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान का स्टॉक दुकान में बढ़ा दिया गया है. मां दुर्गा ज्वेलरी के मालिक राज किशोर स्वर्णकार व अशोक दीवान बताते हैं कि धनतेरस पर चांदी के सिक्कों की मांग ज्यादा रहती है. चांदी से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी खरीदारी की जाती है. आरके ज्वेलर्स के आर्यन दीवान ने कहा कि चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश के अलावा सोने की मांग भी धनतेरस पर अच्छी खासी रहती है. दोपहिया वाहनों की बुकिंग शुरू धनतेरस पर नये सामान खरीदने की परंपरा रही है. कई लोग धनतेरस पर दोपहिया और चारपहिया वाहन की भी खरीदारी करते हैं. लोगों को समय पर दोपहिया वाहन उपलब्ध हो इसको लेकर साहिबगंज शहर के विभिन्न शोरूम में दोपहिया वाहन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार अब तक 20 से अधिक दो पहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. हीरो शोरूम के मैनेजर प्रेम कुमार ने बताया कि धनतेरस को देखते हुए दोपहिया वाहन पर्याप्त मात्रा में शोरूम में उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि समय पर खरीदार को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. पीतल के बर्तनों की भी रहती है मांग सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार जो बड़े सामान खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं धनतेरस पर पीतल के बर्तन की खरीदारी करते हैं. बर्तन विक्रेता संजय खेमका ने कहा कि साहिबगंज शहर में मध्यम वर्गीय परिवार ज्यादा है. ऐसे में बर्तनों की मांग धनतेरस पर अधिक रहती है. बताया कि धनतेरस पर बर्तनों में सबसे ज्यादा पीतल के बर्तन की बिक्री अधिक होती है, जिसमें पीतल के कलश, सूप आदि शामिल है. धनतेरस पर बाजार की स्थिति इस प्रकार रहेगी ज्वेलरी आइटम्स सोना 76500 से 80 हजार प्रति 10 ग्राम चांदी 980 प्रति 10 ग्राम चांदी के सिक्के 1100 से 1500 रुपये चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 1500 रुपये से शुरु इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमत वाशिंग मशीन 10000 रुपये से शुरू फ्रिज 12000 रुपये से शुरू 32 ” टीवी 12000 रुपये से शुरू लैपटॉप 30000 रुपये से शुरू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है